Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy independence day 2024 top 12 wishes quotes messages desh bhakti attitude shayari
Independence Day 2024: ‘लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है…’ इन संदेशों के जरिए भेजें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Happy Independence Day Shayari: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी है देशभक्ति वाली शायरी, तो इन शायरी को जरूर नोट कर लें।
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 12:29 AM
15 अगस्त को भारत अपने आजादी का जश्न मनाता है। ये दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है। अपने स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने के साथ ही दूसरों को बधाईयां भेजें। इस बार स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों को भेजनी है। लेकिन वहीं पुरानी शायरी ही मिल रही तो इन देशभक्ति की भावना से रंगी शायरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करें या सबको दें इंडिपेंडेस डे की बधाईयां। नोट कर लें देशभक्ति की भावना वाली शायरी।
Independence Day Wishes In Hindi
1) न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
2) चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
3) जहां इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है
वहीं मेरा देश हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
4) दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे !
Happy Independence Day 2024
5) क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई,
आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं,
क्योंकि, हम सब हैं भाई-भाई।
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं
6) मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला!
Happy Independence Day
7) गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day
8) नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
Happy Independence Day
9) ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
Happy Independence Day
10) दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
Happy Independence Day
11) लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
Happy Independence Day
12) इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
Happy Independence Day
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।