Happy Independence Day 2024: टॉप 10 शायरियों को बनाएं अपना स्टेटस और भेज दें सबको 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए
Celebrate 78th Independence Day: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाना हो या फिर फोटो के साथ कैप्शन, इन दिल तो छू लेने वाली देशभक्ति की भावना से भरी शायरियों को चुनें।
78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं सभी को देना है। फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर ढेर सारे दोस्त हैं तो उन सबको एक साथ विशेज भेजने के लिए बस स्टेटस पर लिखें ये देशभक्ति जगाती हुई शायरी और सबको एक साथ बोल दें हैप्पी इंडिपेंडेंस डे। साथ ही इन शायरियों को अपने फोटो के साथ कैप्शन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं!
Happy Independence Day
2) ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा देगी तेरे कफ़न के लिए,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें।
3) फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था,
वो भी डूब सकते थे इश्क़ में किसी के,
पर वतन उनके लिए माशूका के प्यार से कम ना था।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024
4) मैं वो हवा हूं जो तूफान साथ लेकर चलता हूं,
अपने मुल्क के खातिर कफन साथ लेकर चलता हूं,
मुझे क्या डराओगे मेरे दुश्मन,
मैं दिल में बसा के हिंदुस्तान चलता हूं।
Happy Independence Day
5) मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूं,
यहां की मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफन मेरा यही अरमान रखता हूं।
Happy Independence Day
6) कुछ तो खास है इस मिट्टी में,
एक अलग ही एहसास है इस मिट्टी में,
यूं ही हंसते हुए मौत के मुंह में नहीं जाते,
देशभक्ति की प्यास है इस मिट्टी में।
Happy Independence Day
7) कतरा- कतरा बहे खून का
अब आखिर हिसाब देगा कौन
क्यों ना भड़के मेरे सीने में भी आग
आखिर कब तक कोई रहेगा मौन
Happy Independence Day
8) छलनी किया जिन दहशतगर्दो ने सीना
अब उन्हें उनकी औकात दिखानी होगी
भूलना नहीं कर्ज ए देश जवानों का
बात ये उनके घर मे घुसकर सिखानी होगी।
Happy Independence Day
9) हाथ थामें जब तिरंगा ,
चले थे वीर सेनानी।
लाठी खाई गोली खाई,
रुके कदम न तूफानी।
गुलामी की जंजीरे टूटी,
नमन स्वतंत्रता सेनानी
Happy Independence Day
10) कलम रुकेगी नही, कलम झुकेगी नही !!
सच को उठाएंगे ,
झूठ को गिराएंगे ।
धर्म को छोड़कर ,
देश को बचाएंगे ।।
एकता बनाएंगे,
अनेकता को मिटाएंगे ।
बाकी रंग छोड़कर,
तिरंगा फहराएंगे
Happy Independence Day
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।