Happy Hariyali Teej 2024: मेहंदी की महक…हरियाली तीज के खास मौके पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत संदेश
- Hariyali Teej 2024 Wishes: सावन में आने वाली हरियाली तीज का इंतजार महिलाएं महीनों से करती हैं। आज यानी 7 अगस्त को ये इंतजार खत्म हो गया है। ऐसे में इस मौके पर महिलाओं के साथ शेयर करें ये विशेज
हरियाली तीज का पावन दिन आज यानी 7 अगस्त को है। ये दिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है। इस दिन के लिए वह महीनों पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं। इस दिन महिलाएं मेहंदी लगाती हैं, झूले झूलती हैं और सुंदर तरीके से सजती हैं। इस खास मौके पर एक-दूसरे को बधाई देने के लिए आप कुछ मैसेज भेज सकते हैं। यहां देखिए बेस्ट विशेज-
1) फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्योहार!
हैपी हरियाली तीज
2) बारिश की बूंदे इस सावन में
फैलाएं चारों ओर हरियाली
ये हरियाली का त्योहार ले जाए
हर कर आपकी सब परेशानी !
हरियाली तीज की बधाई !
हैपी हरियाली तीज
3)मेहंदी से सजे हाथ
नव-विवाहितों की खनकती चूड़ियों
और घेवर की मिठास
मुबारक हो आपको हरियाली तीज
हैपी हरियाली तीज
4) तेज हवा में झूलों का मजा,
सावन की बौछारें,
दिल में बसती है खुशी, जब मस्त होकर सखियां हंसें।
तीज का त्योहार आया, खुशियों की बौछार लाया,
हर चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का समय आया।
हैपी हरियाली तीज
5) हरियाली तीज की पावन बेला में,
आपके जीवन में हरियाली और खुशियों का संचार हो,
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं।
हैपी हरियाली तीज
6) हरी-भरी चूड़ियों की खनक, घुंघरू की रुनझुन,
रंग-बिरंगे कपड़ों में सज धज के, सखियाँ हैं मौज में।
तीज का त्यौहार है, खुशियों की बहार है,
मिलकर मनाएं, हंसी-खुशी के पल बिताएं।
हैपी हरियाली तीज
7) मेहंदी की महक, चूड़ियों की खनक,
सावन की फुहार और रिश्तों का प्यार,
यही है हरियाली तीज का त्यौहार,
हरियाली तीज की बहुत-बहुत बधाई।
हैपी हरियाली तीज
8) सावन की तीज का पर्व आया,
खुशियां संग लाया,
हरे रंग में सजी धजी,
हरियाली ने सारा जहां रंगाया।
सखियों संग झूलें झूला,
गीत गाएं मस्ती में,
तीज की इस मस्ती में,
खुशियों की बारिश हो।
हैपी हरियाली तीज
हरियाली तीज पर भेजें ये आशीर्वाद से भरे शुभकामना वाले मैसेज
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।