Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Friendship Day Gift Ideas for your best friend under Rs 400 500

Friendship Day Gift: फ्रेंडशिप डे पर बांटे खुशियां, 400-500 रुपये में बेस्ट फ्रेंड के लिए खरीदें ये बेहतरीन तोहफा

  • Friendship Day Gift For Best Friend: फ्रेंडशिप डे के दिन बेस्ट फ्रेंड को तोहफा देना है, लेकिन बजट कम है तो यहां हम आपको बता रहे हैं 400-500 रुपये में आने वाले कुछ बेहतरीन गिफ्ट्स। ये गिफ्ट लड़के और लड़कियों के लिए अच्छे हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 July 2024 10:41 AM
हमें फॉलो करें

हर किसी की लाइफ में एक अच्छा दोस्त होता है। अच्छा और सच्चा दोस्त हमें हर मुश्किल में साथ निभाना सीखाता है। भारत समेत अलग-अलग देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस साल यह 4 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। ऐसे ही सच्चे दोस्त के लिए हम लेकर आए है कुछ बेहतरीन और बजट फ्रेंडली गिफ्ट जिन्हें आप 400 से 500 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं। ये सभी गिफ्ट ऐसे में जो आप अपने मेल या फीमेल बेस्ट फ्रेंड को दे सकते हैं। देखिए, बेस्ट फ्रेंड के लिए बेहतरी गिफ्ट आइजियाज 

1) कस्टमाइज टी-शर्ट

अगर आपका बेस्ट फ्रेंड स्टाइलिश है तो आप उसे तोहफे में कस्टमाइज टी शर्ट दे सकते हैं। दोस्त के लिए और अपने लिए कोई मैचिंग टी-शर्ट कस्टामाइज कराएं और फ्रेंडशिप डे को इसे पहनें। टी-शर्ट पर आप दोस्त के साथ अपनी फोटो बनवा सकते हैं।

2) मेमोरी स्क्रैपबुक

फोटो, यादों और शुभकामना नोट्स से भरी एक स्क्रैपबुक बनाकर आप दोस्त को दे सकते हैं। याद के तौर पर इस बुक को दोस्त हमेशा साथ रखेंगे। अगर आप कुछ स्पेशल गिफ्ट दोस्त को देना चाहते हैं तो ये बेस्ट है। ये तोहफा दोस्त को जरूर पसंद आएगा।

3) सुगंधित मोमबत्तियां

आप अपने दोस्त को आराम करने में मदद करने के लिए सुखदायक सुगंधित मोमबत्तियों का एक सेट दें। ये ना मूड को लाइट करने के साथ ही घर की सजावट में भी काम आती हैं।

4) परसनलाइज मग

अगर आपका दोस्त चाय-कॉफी पीने का शौकीन है तो औप उसे ये खास तोहफा दे सकते हैं। इसे और भी खास बनाने के लिए इसे फोटो या मैसेज के साथ एक कस्टमाइज करवाएं।

5) चॉकलेट बॉक्स

अगर आपको बेस्ट फ्रेंड मीठा खाने का शौकीन है, तो आप उसे चॉकलेट बॉक्स दे सकते हैं। इस खास मौके पर आप दोस्त को प्रीमियम चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं।

होने वाली मां को गोदभराई में दें अच्छा गिफ्ट, यहां से चुनें सही तोहफों का आइडिया

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें