Happy Friendship Day Wishes: फ्रेंडशिप डे पर दोस्त के दिन को बनाएं स्पेशल, भेजें ये शानदार विशेज
- Happy Friendship Day Wishes: इस साल 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। ऐसे में अपने दोस्त को ये दिन विश करने के लिए खास मैसेज भेज सकते हैं। यहां देखिए फ्रेंडशिप डे के लिए हिंदी में विशेज।
लाइफ में अगर एक सच्चा दोस्त हो तो फिर हर मुश्किल काम आसान हो जाता है। एक सच्चा मित्र परिवार के सदस्यों की तरह हर सुख और दुख में खड़ा रहता है। ऐसे में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन 4 अगस्त को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर लोग अपने दोस्त को हैपी फ्रेंडशिप डे विश करते हैं। आप भी अपने खास दोस्त को फ्रेंडशिप डे विश करने के लिए ये मैसेज भेजें।
1) दोस्ती की डोर को, कभी मत तोड़ना,
दिल से दिल की बात को, कभी मत छोड़ना।
सच्चे दोस्त मिलते हैं किस्मत से,
इस अनमोल रिश्ते को कभी मत छोड़ना।
हैपी फ्रेंडशिप डे 2024
2) दोस्ती वो है, जो दर्द में भी हंसी ला दे,
खुशियों को दोगुना और गम को आधा कर दे।
ये वो रिश्ता है, जो दिल से दिल को जोड़ दे,
दोस्ती का जादू, हर दिल को रोशन कर दे।
हैपी फ्रेंडशिप डे 2024
3) दोस्त वो होते हैं,
जो आपकी बातों को बिना कहे समझ लेते हैं
और बिना बताए आपकी मुस्कान का
कारण बन जाते हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
4) दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
5) दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती वही सच्ची होती है जो
जरूरत के वक्त काम आती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
6) तू जो रूठा तो कौन हंसेगा
तू जो छूटा तो कौन रहेगा
तू चुप है तो ये डर लगता है
अपना मुझको अब कौन कहेगा।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
7) दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
8) दिल का रिश्ता है दोस्ती
इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालो को मिलते है सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहां नहीं होता
दोस्ती कोई खोज नहीं होती और
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
9) जो हर पल जलती रहे-रौशनी
जो पल पल चलती रही- जिंदगी
जो पल पल खिलती रहे-मोहब्बत
जो किसी पल साथ न छोडे-दोस्ती।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
10) इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदूं अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
स्कूल वाले दोस्त को भेजें ये मजेदार शायरी, बचपन की याद से भर आएगी आंख
फ्रेंडशिप डे पर हंसी से लोटपोट हो जाएंगे दोस्त, बस दोस्तों को भेजें ये फनी विशेज
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।