Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy diwali 2024 wishes quotes shubh deepawali shayari messages images in hindi to brighten family and friends life

Diwali Wishes: दीपों की तरह आपके जीवन को भी रोशनी से भर देंगे ये दिवाली मैसेज

Happy Diwali 2024 Wishes: अगर आप भी घर से दूर बैठे किसी अपने को दिवाली पर मिस कर रहे हैं और उसे दीपावली की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो दिवाली के ये चुनिंदा मैसेज और कोट्स आपके काम आ सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 02:43 AM
share Share

Diwali ki Hardik Shubhkamnaye 2024: दिवाली का त्योहार खुशियों, रोशनी और उल्लास का पर्व माना जाता है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए अपने घर को दीपक, रंगोली और लाइट्स से सजाते हैं। इस दिन दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जाकर उन्हें मिठाइयां, उपहार देने के साथ दिवाली की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं। अगर आप भी घर से दूर बैठे किसी अपने को दिवाली पर मिस कर रहे हैं और उसे दीपावली की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो दिवाली के ये चुनिंदा मैसेज और कोट्स आपके काम आ सकते हैं।

1-मां लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

शुभ दिवाली

2-दीपों की ज्योति से हर कोना उजाला हो,

आपके घर में लक्ष्मी का वास हो,

सभी दुख-दर्द आपसे दूर हो जाएं,

और खुशियों का सागर आपके जीवन में बह जाए.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

3-दिवाली का ये प्यारा त्योहार,

आपके जीवन में लाए खुशियां अपार,

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,

शुभकामना हमारी करो स्वीकार।

4-रंग-बिरंगी रोशनी से सजे आपके आंगन,

लक्ष्मी और गणेश के आशीर्वाद से भर जाए आपका जीवन,

अंधकार दूर हो और उजाला फैल जाए,

हर दिन आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां लाए.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

5-हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,

जीवन में नई खुशियों को लाना,

दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,

और प्यार से ये दिवाली मनाना।

हैप्पी दिवाली।

6-दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार ,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।

7-लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,

जीवन में आएं खुशियां अपार,

शुभकामना करो हमारी ये स्वीकार।

8-सोने और चांदी की बरसात निराली हो,

घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,

सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,

हंसते रहें आप और आसपास खुशहाली ही खुशहाली हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें