Good Morning Wishes: सावन के दूसरे सोमवार अपनों को भेजें शिव भक्ति में डूबे ये खूबसूरत मैसेज
Good Morning Wishes: इस पवित्र दिन अगर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के लिए भगवान शिव का आशीष चाहते हैं तो शिव नाम से जुड़े ये कुछ खास गुड मॉर्निंग मैसेज उन्हें सुबह-सुबह भेजिए।
Good Morning Wishes: सावन का पवित्र महीना चल रहा है। भोलेनाथ के भक्त आज सावन के दूसरे सोमवार की पूजा और व्रत करेंगे। बता दें, सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई 2024 को रखा गया था। जिसके बाद आज यानी 29 जुलाई को और सावन के दूसरे सोमवार का व्रत रखा जाएगा। इस पवित्र दिन अगर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के लिए भगवान शिव का आशीष चाहते हैं तो शिव नाम से जुड़े ये कुछ खास गुड मॉर्निंग मैसेज उन्हें सुबह-सुबह भेजिए। आपके साथ उनका दिन भी खुशनुमा और भक्ति की शक्ति से भर जाएगा।
1-एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार।
सावन की आपको शुभकामनाएं।
2-शिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है
आओ भगवान शिव का नमन करें
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
गुड मॉर्निंग, सावन सोमवार की शुभकामनाएं
3-मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको सावन का त्योहार।
4-जिनके रोम-रोम में शिव है वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं
जय भोलेनाथ!
5-शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
सावन की आपको शुभकामनाएं।
6-सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
7-सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
8-बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है
बंद किस्मत का ताला खुल जाता है
अंधेरों में भी खुला दरवाजा नजर आता है
जो सर महादेव के चरणों में झुक जाता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।