Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbest romantic good morning hindi shayari wishes and messages to send your partner to make your love bond stronger

Good Morning Wishes: पार्टनर का दिल छू लेंगे ये चुनिंदा गुड मॉर्निंग मैसेज, दिन की शुरूआत होगी खूबसूरत

Best Romantic Good Morning Wishes: अगर आप सुबह उठते ही अपने पार्टनर की सुबह को खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो ये खूबसूरत रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज आपके काम आ सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 01:07 AM
share Share

अगर आप सुबह उठते ही किसी खास को बेहद रोमांटिक अदाज में गुड मार्निंग विश करना चाहते हैं तो ये खूबसूरत चुनिंदा संदेश आपके बेहद काम आ सकते हैं। ये गुड मॉर्निंग मैसेज ना सिर्फ आपके दिल का हाल उन तक पहुंचाएंगे बल्कि आपके पार्टनर की सुबह को भी इतना खुशनुमा बना देंगे कि वो आपके ऊपर दिन भर प्यार लुटाने पर मजबूर हो जाएंगे। तो चलिए करते हैं एक खूबसूरत रोमांटिक सुबह की शुरूआत प्यार भरे इन गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ।

1-हम तो उम्र भर के मुसाफिर हैं मत पूछ

तेरी तलाश में कितने सफर किए हैं हमने

गुड मॉर्निंग

 

2-भगवान ने पूछा क्या चाहिए,

मैंने कहा

कामयाबी, खुशी,लंबी उम्र

फिर आवाज आई किसके लिए?

मैंने कहा,

जो ये मैसेज पढ़ रहा है उसके लिए !

Good Morning !

 

3-सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं।

जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती।

गुड मॉर्निंग

 

4-सुबह होने पर जो इंसान सबसे

पहले याद आता है वो जिंदगी

का सबसे खास इंसान होता है !

सुप्रभात डियर !

 

5-तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,

एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,

पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,

जिंदगी के हर लम्हों में तेरी जरूरत सी लगती है…

-Good Morning!

 

6-यादों के भंवर में एक पल हमारा हों,

खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,

और जब याद करें आप अपनों को

तो उस याद में एक नाम हमारा हो।।

Good Morning

 

7-अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,

हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,

क्यू न करे याद तुझ को

जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे…

-Good Morning!

 

8-आपकी आंखों को जगा दिया हमने,

सुबह का फर्ज निभा दिया हमने,

मत सोचना की बस यू ही तंग किया हमने,

सुबह उठकर भगवान के साथ आपको भी

याद किया हमने।।

Good Morning

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें