जो सब्र के साथ.... इंस्पिरेशनल मैसेज के साथ अपनों को बोलें गुड मॉर्निंग
Good Morning Wishes: अपनों को भेजते हैं गुड मॉर्निंग मैसेज तो इन बेहतरीन कोट्स को भेज सकते हैं। जो लाइफ में आगे बढ़ने और अच्छे व्यवहार के साथ जीने के लिए इंस्पायर करते हैं।
गुड मॉर्निंग बोलने के लिए ज्यादातर लोग एक दूसरे को मैसेज भेजना पसंद करते हैं। लेकिन ये मैसेज इतने खास होने चाहिए कि सामने वाले के काम आ सके। दूसरों को लाइफ में इंस्पायर करना है तो इन शानदार लाइनों के साथ बोलें गुड मॉर्निंग। जिससे पूरा दिन कुछ खास करने में बीते।
1) जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते हैं,
उनके पास हर चीज किसी ना किसी तरीके से पहुंच जाती है।
गुड मॉर्निंग डियर
2) वाणी से ही खुशी
वाणी ही गम का कारण
वाणी ही पीड़ा
और वाणी ही मरहम
गुड मॉर्निंग दोस्त
3) जीवन के कुछ संबंध ऐसे होते हैं,
जो किसी पद-प्रतिष्ठा के मोहताज नहीं होते,
वो स्नेह और विश्वास की बुनियाद पर टिके होते हैं
गुड मॉर्निंग
4) रिश्ते और मित्र
कम रखो पर अच्छा रखो
एक रखो पर सच्चा रखो
गुड मॉर्निंग डियर
5) जिंदगी की तपिश को सहन कीजिए जनाब
अक्सर वो पौधे मुरझा जाते हैं,
जिनकी परवरिश छाया में होती है।
गुड मॉर्निंग डियर
6) ना जिंदगी वापस आती है,
ना जिंदगी में आए हुए लोग,
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं
हाल पूछने से ही ठीक हो जाती है।
गुड मॉर्निंग
7) हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है
मगर, हंसकर किया गया काम आपकी पहचान बढ़ाता है।
गुड मॉर्निंग
8) श्रेष्ठता का आधार ऊंचे आसन पर नहीं
बल्कि ऊंची सोच पर निर्भर करता है।
गुड मॉर्निंग
9) दो नियम आपके व्यक्तित्व को निखारता है
पहला धीरज, जब आपके पास कुछ ना हो
और दूसरा, व्यवहार जब आपके पास सबकुछ हो।
गुड मॉर्निंग
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।