Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपBest Good Morning Wishes Related to Tea For Friends Lovers and WhatsApp Status

Good Morning: चाय पीने वालों को इन मैसेज से कहें गुड मॉर्निंग, स्टेटस के लिए भी हैं बढ़िया

  • Good Morning Message For Tea Lovers: आपकी नजर में जो लोग चाय पीने के शौकीन हैं आप उन्हें कुछ खास गुड मॉर्निंग विश भेज सकते हैं। यहां देखिए चाय पसंद करने वालों के लिए गुड मॉर्निंग मैसेज।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 12:55 AM
हमें फॉलो करें

देश में चाय के शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिनकी सुबह चाय के साथ ही होती है। अगर वह लोग चाय न पीएं तो उनकी आंख नहीं खुलती है। बारिश के इस मौसम में जिन लोगों का दिन ही चाय की चुस्कियों के साथ गुजरता है उन्हें आप कुछ खास मैसेज भेज सकते हैं। देखिए, टी-लवर के लिए मैसेज 

लवर को भेजें ये टी शायरी

ए मेरे सनम एक गुजारिश है तुमसे,

मिलने आओ कभी सुबह की चाय पर हमसे,

शक्कर की जगह प्याली में देंगे तुम्हें इश्क घोलकर।

गुड मॉर्निंग

 

खबर फैली मोहल्ले में तेरे मेरे इश्क की इस कदर,

लोग चाय की चुस्कियों से ज्यादा नाम हमारा लेने लगे।

गुड मॉर्निंग

 

वो पल भी कोई पल है,

जिस पल तेरा एहसास ना हो,

वो चाय फिर चाय कैसी,

जिसमें तेरे होठों सी मिठास ना हो।

गुड मॉर्निंग

 

ये गरम चाय तो यूं ही बदनाम है,

कलेजा तो आपकी बेरुखी से जलता है।

गुड मॉर्निंग

 

रिश्तों में मिठास आखिर क्यूं न हो,

आपके महबूब को चाय जो पसंद है।

गुड मॉर्निंग

 

चाय जो बनाई उसने अपने हाथों से,

तो एक नशा सा छा गया,

उसके हाथों की चाय पीकर,

सच में मजा ही या गया।

गुड मॉर्निंग

 

जितना उबलती है उतनी बेहतर लगती है,

ये चाय भी ना मुझे मेरे,

गुस्सेवाली बाबू जैसे लगती है।

गुड मॉर्निंग

 

चाय दूसरी एसी चीज़ है,

जिससे आंखें खुलती है,

धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है !

गुड मॉर्निंग

 

कैसे शिकायत करूं मैं अपने पिया की,

जब नाराज होता हूं, वो चाय पिला देती है।

गुड मॉर्निंग

 

सुबह की चाय मैसेज

लोगों ने दारु को तो यूं ही बदनाम किया है,

असली नशा तो चाय पीने में है।

गुड मॉर्निंग

 

नींद से उठते ही चाय और जहन में आपकी यादें हों,

ऐसी खूबसूरत सुबह की क्या बात हो।

गुड मॉर्निंग

 

एक बात तो सौ टका सच्ची है दोस्तों,

इश्क सुकून दे या न दे चाय दिल को सुकून जरूर देती है।

गुड मॉर्निंग

 

जागने की इजाज़त नही देते तेरे ख्वाब मुझे,

वो तो मैं चाय का बहाना करके उठ जाया करता हूं

गुड मॉर्निंग

 

उस चाय से भरे प्याले में बस कमी थी,

तो उसके इश्क करने वाले हाथों की।

गुड मॉर्निंग

 

सुबह की चाय और बड़ो की राई,

समय-समय पर लेते रहना चाहिए।

गुड मॉर्निंग

 

मैं बन जाऊंचाय की पत्ती,

तुम बन जाओ शक्कर के दाने,

कोई तो मिलाएगा हमें चाय पीने के बहाने।

गुड मॉर्निंग

 

किसको बोलो हैलो किसको बोलू हाय,

हर टेंशन हा एक ही हल अदरक वाली चाय।

गुड मॉर्निंग

 

चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं

मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता हूं।

गुड मॉर्निंग

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें