Good Morning Wishes: 'आपका सपना बड़ा है'...दिल में जोश भर देंगे ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज
Good Morning Wishes: आपका हर दिन खुशनुमा और पॉजिटिव बनाए रखने की इस उम्मीद के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।
Good Morning Wishes: आपका हर दिन खुशनुमा और पॉजिटिव थॉट्स से भरा रखने की इस उम्मीद और कोशिश के साथ हम आपके लिए रोजाना की तरह लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे। सुबह आंखें खुलते ही आपके दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को महसूस करवाएं कि आप उन्हें याद कर रहे हैं। इसके लिए सुबह सवेरे एक प्यार भरा संदेश ही काफी होगा। जब आपका संदेश पढ़ने के लिए आपके करीबी व्हाट्सएप , फेसबुक या इंस्टाग्राम खोले तो एक प्यारा सा संदेश और खूबसूरत सुबह की तस्वीर उनके दिन को हसीन और सुखमय बनाने का काम करेगी। तो चलिए दिन की शुरूआत करते हैं मन में एक नई ऊर्जा भरने वाले खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ।
1-हर सुबह एक नया अवसर है,
एक नया आरंभ करने का,
और एक नया मिशन पूरा करने का।
2-आपका सपना बड़ा है,
और आपकी मेहनत भी।
सुप्रभात!
3-सुबह का सूरज आपके जिंदगी में
एक नयी किरण लाये …
सुप्रभात!
4-सुबह के किरणों के साथ,
अपने सपनों की ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हो जाओ।
सुप्रभात!
5-सफलता की ध्वज लहराने के लिए,
हर सुबह आपको उठने का मौका मिलता है।
सुप्रभात!
6-अच्छे लोगों का हमारे जीवन मे आना
हमारी किस्मत है और
उन्हें संभाल के रखना
हमारा हुनर है।
सुप्रभात!
7-चलते रहे बस एक ही राह को पकड़कर,
मंजिल खुद आपका हाथ थाम लेगी।
सुप्रभात!
8-जीवन में कभी किसी बुरे दिन से सामना हो जाए,
तो इतना हौसला जरूर रखना 'दिन बुरा था जिंदगी नहीं'।
सुप्रभात
9-अगर आपने सफल होने का दृढ़ संकल्प लिया है तो
असफलता आपको कभी मात नहीं दे सकती।
गुड मॉर्निंग
10-भगवान ने आपको अपने सपनो को सच करने के लिए एक और नया दिन दिया है।
इसे पूरे दिल से स्वीकार करें।
आइए अपने जीवन को एक नई शुरुआत दें,
गुड मॉर्निंग!
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।