Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिप5 physical signs body language that shows men in love with you

पार्टनर कर रहा ऐसी हरकतें तो समझ जाएं करता है सच्चा प्यार

Body Language Of Love: अगर आपका मेल पार्टनर इस तरह की हरकतें कर रहा है तो ये क्लियर साइन है कि वो आपसे प्यार करता है।

पार्टनर कर रहा ऐसी हरकतें तो समझ जाएं करता है सच्चा प्यार
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 11:37 AM
हमें फॉलो करें

प्यार को समझने के लिए कई बार शब्दों की जरूरत नहीं होती। बल्कि ये केवल एक्शन से ही समझे जा सकते हैं। अगर आपका साथी इस तरह की हरकतें करता है तो समझ जाएं कि वो आपसे सच्चा वाला प्यार करता है। कई बार लड़कियां अपने पार्टनर के व्यवहार से कंफ्यूज हो जाती हैं कि आखिर वो उन्हें प्यार करता है भी है या नहीं। तो अपने पुरुष पार्टनर के इन इशारों को समझें।

आई कॉन्टेक्ट

अगर आपका पार्टनर आपके साथ आई कान्टेक्ट बनाता है। सीधे आपकी आंखों में देखता है तो इसका मतलब है कि वो आपसे गहरा प्यार करता है। आई कॉन्टेक्ट की मदद से कई बार इमोशनल कनेक्शन भी गहरा होता है।

सॉफ्ट टच

अगर पुरुष कैजुअल तरीके से सॉफ्टली हाथों को और बालों को टच करता है तो ये उसके प्यार में होने और जताने का एक तरीका है। इस तरह के इशारे अक्सर पुरुष प्यार जताने के लिए करते हैं।

चेहरे को छूना

कुछ आदमी जब प्यार में होते हैं तो वो अपनी दाढ़ी को जेंटली छूते हैं और ब्लश करते हैं। इस तरह की हरकतें दिखाती है कि वो आपके इर्द-गिर्द कंफर्टेबल हैं और क्लोज होना चाहते हैं।

प्रोटेक्ट करना

अगर पुरुष का गेस्चर कुछ ऐसा है कि वो आपको प्रोटेक्ट कर रहा है खासतौर पर पब्लिक में, तो ये क्लियर साइन है कि वो आपसे प्यार करता है।

पूरा अटेंशन

अगर लोगों से भरे कमरे में भी उसका ध्यान सिर्फ आप पर है और वो आपकी बातों को सुन रहा है, समझ रहा है तो इसका मतलब है कि वो आपसे प्यार करता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें