Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिप13 motivational quotes in hindi to stay positive hopeful in life to get success

मोटिवेशन से भरपूर ये लाइनें, लाइफ में आने वाली मुश्किलों से लड़ने का देंगी हौसला

Motivational Quotes: जिंदगी में आगे बढ़ने और कामयाब होने के लिए मोटिवेशन की जरूरत होती है और इन मोटिवेशनल कोट्स को पढ़कर जरूर सक्सेज पाने में मदद मिलेगी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 12:37 AM
share Share

लाइफ में कई ऐसे मौके आते हैं जब इंसान निराश और हताश हो जाता है। लेकिन अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना ही जीवन है और इन सबक के लिए जरूरी है मोटिवेशन से भरपूर बातें। जो आपको सांत्वना देने के साथ ही आगे बढ़ने में मदद करें। इन मोटिवेशनल कोट्स को पढ़कर जरूर जीवन में कामयाब होने और आगे बढ़ने की हिम्मत मिलेगी।

Motivational Quotes In Hindi

1) मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,

पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।

2) हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे..

तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा,

बढ़कर अकेला तू पहल कर देख,

तुझको.. काफिला खुद बन जाएगा।

3) सफ़र में मुश्किलें आए ,तो हिम्मत और बढ़ती है..

अगर कोई रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है..

अगर बिकने पर आ जाओ, तो घट जाता है दम अक्सर..

ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।

4) चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है,

लेकिन हालातों को बदलने वाला ही,

हालातों की बात करता है।

5) शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर

मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है।

6) जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता।

7) बिना दूरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते।

8) अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी।

9) हवाओं ने मुझे हताश करने की बहुत कोशिश की,

मैं वह परिंदा बना जिसने ऊंची उड़ान भरना सही समझा।

10) अपार आशाओं का खेल था सारा,

मैंने इस खेल को समझा और देखते ही देखते जीत मेरी ही हुई।

11) समस्याओं के समाधान खोजने वाला व्यक्ति ही सफलताओं की सत्ता प्राप्त करता है।

12) समाज के एक धड़े ने मुझे रोकने के अनेको प्रयास किए, हकीकत तो ये है कि समाज ने ही मुझे आज सफल बनाया है।

13) मेरी मर्यादा पर सवाल उठाने वाले साए, आज सफलताओं के प्रकाश में कहीं गुम गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें