Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीShraddha Kapoor likes Kakdichi Bhakri see the recipe And Try it for breakfast

श्रद्धा कपूर को पसंद है काकडीची भाकरी, देखिए रेसिपी, नाश्ते में आप भी बनाकर खाएं

  • Kakdichi Bhakri Recipe: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज क्या खाते हैं अक्सर लोग ये जानना चाहते हैं। ऐसे में श्रद्धा कपूर नाश्ते में काकडीची भाकर खाना पसंद करती हैं। यहां जानिए इस डिश की रेसिपी-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 July 2024 11:11 AM
share Share

सेलेब्स क्या खाते हैं कैसे रहते हैं इन सभी बातों को जानने में लोग काफी ज्यादा इंटरेस्टेड होते हैं। हालांकि अब सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स की लाइफ पर लोग नजर रख पाते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के फेवरेट ब्रेकफास्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि अदाकारा को काकडीची भाकरी काफी पसंद है। इस भाकरी को वह नाश्ते में खाना पसंद करती हैं। आप भी इस उमस भरे मौसम में काकड़ीची भाकरी आप भी बना कर खा सकते हैं। ये स्वाद में लाजवाब लगती हैं। साथ ही काफी हेल्दी भी है। शाम के समय लगने वाली भूख को शांत करने के लिए भी आप इस भाकरी को बना सकते हैं। देखिए रेसिपी-

काकडीची भाकरी बनाने के लिए आपको चाहिए-

एक खीरा

आधा कप सूजी

धनिया पत्ती बारीक कटी हुई

एक बड़ा चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट

दो बड़े चम्मच कसा हुआ ताजा नारियल

आधा छोटा चम्मच जीरा

नमक स्वाद अनुसार

काकडीची भाकरी बनाने का तरीका

काकडीची भाकरी बनाना बहुत आसान है। इसे बनाने के लिए एक खीरे को कद्दूकस कर लें। फिर इसमें आधा कप सूजी, बारीक कटा हरा धनिया, एक बड़ा चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट, दो बड़े चम्मच कसा हुआ ताजा नारियल, आधा छोटा चम्मच जीरा और नमक डालें। इन्हें अच्छे से मिला लें। अब एक पैन में तेल डालें और उस पर मिक्स को बराबर फैलाएं और दोनों तरफ से पकाएं। इसे केचप या घर पर बनी चटनी के साथ परोसें। उमस भरे मौसम में कुछ हल्का खाने का मन करे तब आप इस डिश को बना सकते हैं। हल्का खाना पचाने में आसान होता है, जिससे गर्मी कम पैदा होती है। खीरा सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। खीरे में पानी की अच्छी मात्रा होती है। शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए काफी अच्छा होता है। आप भी इस डिश को जरूर बनाकर ट्राई करें।

ये भी पढ़े:मानसून में ट्राई करें ये 3 हेल्दी सूप की रेसिपी, आसानी से हो जाते हैं तैयार
ये भी पढ़े:सूजी-बेसन का हलवा खाकर हो गए हैं बोर, इस बार ट्राई करें ये 3 अलग रेसिपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें