Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीpitru paksha 2024 know how to make kheera raita or cucumber raita recipe for shradh 2024 prasad in hindi

Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष के प्रसाद में इस तरह बनाएं खीरे का रायता, नोट करें रेसिपी

Cucumber Raita Recipe: अगर आप भी घर पर श्राद्ध का प्रसाद तैयार करने वाले हैं और खीरे के रायते की रेसिपी खोज रहे हैं तो आपकी उलझन को दूर करने के लिए हम लेकर आए हैं खीरे के रायते की ये आसान रेसिपी।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 12:33 AM
share Share

पितृ पक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से हो चुकी है और जिसका समापन 2 अक्टूबर, सर्वपितृ अमावस्या के दिन होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृपक्ष के दौरान श्राद्ध में पिंडदान और तर्पण के साथ ब्राह्मण भोजन करवाया जाता है। मान्यता है कि श्राद्ध में ब्राह्मणों को करवाया गया भोजन पितरों तक पहुंचता है और उनकी आत्मा तृप्त होती है। श्राद्ध के प्रसाद में कुछ खास चीजें जरूर बनाई जाती हैं। जिसमें खीर, कद्दू की सब्जी और खीरे का रायता भी शामिल होता है। अगर आप भी घर पर श्राद्ध का प्रसाद तैयार करने वाले हैं और खीरे के रायते की रेसिपी खोज रहे हैं तो आपकी उलझन को दूर करने के लिए हम लेकर आए हैं खीरे के रायते की ये आसान रेसिपी।

खीरे के रायते के लिए सामग्री

-खीरा

-दही

-सफेद नमक

-काला नमक

-भुना हुआ जीरा

-लाल मिर्च पाउडर

-पानी

खीरे का रायता बनाने का तरीका

खीरे का रायता बनाने के लिए सबसे पहले दही एक बर्तन में निकालकर उसे अच्छी तरह फेंट लें। अब खीरे को कद्दूकस कर लें। उसके बाद कद्दूकस किए हुए खीरे को हथेली से दबाकर उसका सारा पानी निकाल दें। अब इस पानी को दही में मिला दें। ऐसा करने से रायता हल्का पतला हो जाएगा। रायते की दही अगर ज्यादा गाढ़ी लग रही हो तो आप उसमें थोड़ा सा पानी मिला सकते हैं। इसके बाद दही के बर्तन में सफेद और काला दोनों नमक स्वादानुसार डालें। इसके बाद चुटकी भर लाल मिर्च पाउडर और भुना हुआ जीरा दरदरा कूटकर डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। आपका स्वादिष्ट खीरे का रायता बनकर तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें