Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीknow how to make tangy tomato mint chutney recipe to make boring lunch and dinner tasty tomato pudina chutney
बोरिंग लंच-डिनर को टेस्टी बना देगी चटपटी टमाटर पुदीने की चटनी, नोट करें रेसिपी

बोरिंग लंच-डिनर को टेस्टी बना देगी चटपटी टमाटर पुदीने की चटनी, नोट करें रेसिपी

संक्षेप: Tomato Pudina Chutney Recipe : इस चटनी में टमाटर की खटास के साथ पुदीने की फ्रेशनेस और मसालों की जबरदस्त खुशबू है। जो इस चटनी के स्वाद को और भी ज्यादा खास बनाता है। आप इस चटनी को रोटी, चावल या स्नेक्स के तौर पर पकौड़ों के साथ परोस सकते हैं।

Mon, 15 Sep 2025 06:55 AMManju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Tomato Pudina Chutney Recipe : अगर आप भी बोरिंग लंच और डिनर में चटपटा स्वाद भरना चाहते हैं तो ट्राई कर सकते हैं टमाटर पुदीना की टेस्टी चटनी की ये रेसिपी। यह रेसिपी ना सिर्फ स्वाद में बेहद कमाल है बल्कि सेहत को भी कई गजब के फायदे देती है। इस चटनी में टमाटर की खटास के साथ पुदीने की फ्रेशनेस और मसालों की जबरदस्त खुशबू है। जो इस चटनी के स्वाद को और भी ज्यादा खास बनाता है। आप इस चटनी को रोटी, चावल या स्नेक्स के तौर पर पकौड़ों के साथ परोस सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है स्वादिष्ट टमाटर पुदीने की चटनी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

टमाटर पुदीने की चटनी बनाने के लिए सामग्री

-4 पके हुए टमाटर

-1 कप पुदीने की पत्तियां

-2 हरी मिर्च

-1 इंच लंबा अदरक का टुकड़ा

-5 लहसुन की कलियां

-1 छोटा प्याज

-नमक स्वादानुसार

-1 छोटा चम्मच जीरा

-2 छोटे चम्मच तेल

-2 चम्मच कटा हुआ हरा धनिया

-1 छोटा चम्मच नींबू का रस

टमाटर पुदीने की चटनी बनाने का तरीका

टमाटर पुदीने की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को धोकर आधा काट लें। इसके बाद चटनी को स्मोकी फ्लेवर देने के लिए टमाटर को बीच में से काटकर तवे पर हल्की आंच में भून लें। इसके बाद एक पैन में तेल गरम करके उसमें जीरा, लहसुन, अदरक, प्याज और हरी मिर्च डालकर हल्का गोल्डन होने तक भून लें। अब एक मिक्सी में भुने हुए टमाटर, तड़के वाली सभी चीजें, पुदीना की पत्तियां, नमक और हरा धनिया डालकर बारीक पीस लें। अब तैयार चटनी को बाउल में निकालर ऊपर से नींबू का रस डालकर मिक्स करें। आपकी टेस्टी टमाटर पुदीना चटनी बनकर तैयार है। आप इसे इडली, पराठा, समोसा और पकौड़े के साथ सर्व कर सकते हैं।

Manju Mamgain

लेखक के बारे में

Manju Mamgain
मंजू ममगाईं लाइव हिन्दुस्तान में लाइफस्टाइल सेक्शन में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। मंजू ने अपना पीजी डिप्लोमा भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली और ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया हुआ है। इन्हें पत्रकारिता जगत में टीवी, प्रिंट और डिजिटल का कुल मिलाकर 16 साल का अनुभव है। एचटी डिजिटल से पहले मंजू आज तक, अमर उजाला, सहारा समय में भी काम कर चुकी हैं। आज तक में लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी सेक्शन लीड करने के बाद अब मंजू एचटी डिजिटल में लाइफस्टाइल सेक्शन के लिए काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।