Jain Recipes: बेसन से बनाई जा सकती हैं ये 2 सब्जी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग
- Easy Jain Recipe With Besan: यहां हम बेसन से बनने वाली 2 ऐसी रेसिपीज बता रहे हैं जो बिना प्याज लहसुन के बनकर तैयार हो सकती हैं। ये सभी जैन रेसिपी है, जो दस लक्षण पर्व के दौरान बनाई जा सकती हैं।
दसलक्षण पर्व जैन धर्म का पालन करने वालों का एक जरूरी त्योहार है। यह जैनियों के लिए अपने जीवन पर चिंतन करने और उन लोगों से क्षमा मांगने का समय है जिनके साथ उन्होंने अन्याय किया है। इस दौरान कई तरह के त्याग भी किए जाते हैं। व्रत के दौरान खाने को लेकर भी अलग-अलग नियमों का पालन लोग करते हैं। कुछ लोग हरी सब्जियों को पूरी तरह से त्याग देते हैं। ऐसे में यहां हम 3 रेसिपी बना रहे हैं जिसे आप बेसन से बना सकते हैं। देखिए बेसन से बनने वाली रेसिपीज-
बेसन से बनाएं गट्टे
बेसन गट्टे की सब्जी बनाने के लिए एक कटोरे में बेसन लें और फिर इसमें थोड़ा देसी घी और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करते हुए आटा तैयार करें । ध्यान रखें कि आटा सॉफ्ट होना चाहिए। फिर थोड़ा आटा लेकर उसे स्टिक की तरह करें। फिर एक बड़े बर्तन में पानी डालकर इन बेसन की स्टिक को उबालें। जब गट्टे ठीक तरह से नरम हो जाएं तो छानकर एक प्लेट में रख लें। ठंडे होने पर इनहें छोटे टुकड़ों में काट लें। अब तेल गर्म करें और फिर इसमें जीरा, हींग, तेजपत्ता, सौंफ, कसूरी मेथी डालकर भूनें। फिर इसमें थोड़े हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालें। अच्छे से मिक्स करें पानी डालकर मसाले को सेक लें। फिर इसमें गट्टे डालकर मिक्स करें। अब इसमें थोड़ा गर्म पानी डालें और सब्जी को उबाल लें। गट्टे तैयार हैं। व्रत में हरा धनिया खा रहे हैं तो सब्जी गार्निश कर सकते हैं।
बेसन से बनाएं पितोड़ की सब्जी
इसे बनाने के लिए एक बर्तन में बेसन लें। फिर इसमें नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हींग मिलाएं। अब पानी से इसका घोल तैयार करें। अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें जरा सा जीरा चटकाएं। फिर इसमें बेसन का घोल डालें और अच्छे से चलाते हुए इसे गाढ़ा होने तक पकाएं। जब ये गाढ़ा होने लगे तो प्लेटों पर घी लगाएं और फिर गाढ़े बेसन को प्लेट पर फैला दें। जब ये ठंडा हो जाए तो इसे टुकड़ों में काट लें। फिर छोंक लगाएं। इसके लिए घी गर्म करें फिर जीरा डालकर टमाटर डालें। फिर अच्छे से इन्हें गलने दें। गलने के बार मसाले मिलाएं। अब इसमें ग्रेवी के लिए पानी डालें और फिर इसमें पितोड़ के टुकड़े डालें। अच्छे से उबाल लें। फिर कसूरी मेथी मिलाएं और गर्म मसाला डालें। सब्जी तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।