Ganesh Chaturthi Bhog: गणेश चतुर्थी के पहले दिन बप्पा को चढ़ाएं सत्तू के इंस्टेंट लड्डू, नोट कर लें रेसिपी
Ganesh Chaturthi 2024: गणपति बप्पा को घर में स्थापित की हैं तो उन्हें लगाएं फटाफट बने सत्तू के लड्डूओं का भोग। नोट कर लें आसान सी रेसिपी।
गणेश चतुर्थी के मौके पर घर में गणपति बप्पा की मूर्ति को स्थापित करते हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हैं। बप्पा को भोग लगाने के लिए अगर आप मोदक बनाना चाहती हैं तो फटाफट सत्तू से बने इंस्टेंट लड्डूओं का भोग लगा सकती हैं। इसे बनाना बहुत आसान है और आप चाहें तो मोदक के सांचे में भरकर इसे बना सकती हैं। नोट कर लें सत्तू से बनें लड्डूओं की आसान सी रेसिपी।
सत्तू के लड्डू बनाने की सामग्री
250 ग्राम भुना चना
दो चम्मच देसी घी
काजू
बादाम
सनफ्लावर सीड्स
किशमिश
मुनक्का
एक कप देसी घी
गेंहू का एक कप आटा
छोटा एक कप सूजी
एक कप गुड़
एक चम्मच इलायची पाउडर
सत्तू के लड्डू बनाने की रेसिपी
-सबसे पहले भुने चने के छिलके को उतार लें और मिक्सी में डालकर बारीक पाउडर बना लें। इससे आप घर में ही फ्रेश और ताजा सत्तू बना लेंगी। इसका स्वाद बेहतरीन होगा।
-उसके बाद पैन में एक चम्मच देसी घी डालकर बारीक कटा बादाम, काजू, किशमिश और सनफ्लावर सीड्स को अच्छी तरह से भून लें।
-साथ में बीजे निकले मुनक्के को भी डाल दें।
-अच्छी तरह भून कर इन्हें अलग कर लें।
-अब मोटी कड़ाही के बर्तन में एक कप देसी घी डालकर गर्म करें और फिर उसमे एक कप गेंहू का आटा डालकर भूनें।
-जब गेंहू के आटे से सोंधी महक आने लगे तो इसमे छोटा कप एक सूजी का डालें और साथ में सत्तू को डाल दें
-अच्छी तरह से भून लें और साथ में थोड़ा घी और डाल दें। जिससे सुनहरा भुन जाए आटा।
-अब इसमे भुने हुए मेवों को डाल कर मिक्स करें और चलाएं।
-जब ये बिल्कुल भुनकर एकसार हो जाए तो गुड़ को छोटे-छोटे भाग में करके डाल दें।
-इलायची पाउडर डाल दें।
-अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
-गैस की फ्लेम को बंद करें और हल्का ठंडा हो जाने दें।
-आप चाहें तो हाथों की मदद से गोल लड्डू तैयार करें या फिर सांचे में डालकर मोदक का आकार दें।
-बस तैयार है गणपति बप्पा को भोग लगाने के लिए सत्तू से बने इंस्टेंट लड्डू।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।