Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीganesh chaturthi 2024 know how to make shakarkand halwa recipe sweet potato pudding or halwa to offer lord ganesha

सूजी, बेसन छोड़कर ट्राई कीजिए शकरकंदी का हलवा, मुंह में घुल जाएगी टेस्टी रसिपी

आप अगर वही रूटीन वाले सूजी, बेसन का हलवा बनाकर बोर हो चुके हैं तो ट्राई करें शकरकंदी के हलवे की ये टेस्टी रेसिपी। यह रेसिपी टेस्टी होने के साथ झटपट बनकर तैयार भी हो जाती है।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 01:16 AM
share Share

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का खास महत्व माना गया है। यह 10 दिवसीय त्योहार 07 सितंबर से शुरू हो चुका है। माना जाता है कि समृद्धि और बुद्धि के देवता, भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से साधक को सुख-सौभाग्य प्राप्त होता है। इन दिनों में बप्पा के भक्त उन्हें अलग-अलग चीजों का भोग बनाकर प्रसाद में चढ़ाते हैं। ज्यादातर जगह प्रसाद में हलवे का भोग चढ़ाया जाता है, लेकिन आप अगर वही रूटीन वाले सूजी, बेसन का हलवा बनाकर बोर हो चुके हैं तो ट्राई करें शकरकंदी के हलवे की ये टेस्टी रेसिपी। यह रेसिपी टेस्टी होने के साथ झटपट बनकर तैयार भी हो जाती है। तो आइए जान लेते है कैसे बनाया जाता है शकरकंदी का हलवा।

शकरकंदी का हलवा बनाने के लिए सामग्री

-5 मीडियम साइज के शकरकंद

-1 कटोरी गुड़

-4 चम्मच घी

-5 इलायची से बना पाउडर

-1 चुटकी केसर

-10 से 12 काजू कटे हुए

-ड्राई फ्रूट्स

-1 कप दूध

शकरकंदी का हलवा बनाने का तरीका

शकरकंदी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले शकरकंद को उबालकर ठंडा होने के लिए अलग रख दें। इसे बाद उसके छिलके निकालकर उसे अच्छी तरह मैश कर लें। अब एक पैन में घी डालकर उसमें काजू और केसर डालकर हल्का भूनने के बाद मैश किया हुआ शकरकंद भी डाल दें। अब एक दूसे पैन में पानी गर्म करने के लिए रखें। इस पानी में इलायची पाउडर और गुड़ डालकर चाशनी तैयार करें। जब आपको लगे कि शकरकंद का रंग बदल रहा है तो उसमें 1 कप दूध और गुड़ की चाशनी डालकर हलवे को अच्छी तरह चलाते हुए सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाते हुए पकाएं। जब आपको लगे कि हलवा बन गया है तो उसे गार्निश करने के लिए ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर कुछ देर ढक दें। आपका बप्पा को भोग लगाने के लिए टेस्टी शकरकंदी का हलवा बनकर तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें