Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीganesh chaturthi 2024 know how to make bengal special rasaakadam recipe for lord ganesha bhog prasad in hindi

Ganesh Chaturthi 2024: मोदक, लड्डू के बाद गणपति को लगाएं रसकदम का भोग, नोट करें ये रेसिपी

Rasaakadam Recipe: रसकदम एक बंगाली मिठाई है, जिसका भोग गणेश चतुर्थी के दौरान अकसर बप्पा को लगाया जाता है। यह मिठाई दूध और छेना से बनाई जाती है। आइए जानते हैं क्या है रसकदम को बनाने का तरीका।

Ganesh Chaturthi 2024: मोदक, लड्डू के बाद गणपति को लगाएं रसकदम का भोग, नोट करें ये रेसिपी
Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 01:26 AM
हमें फॉलो करें

गणेश चतुर्थी 2024 का पर्व 07 सितंबर से शुरू हो चुका है। यह उत्सव बप्पा के भक्त 10 दिनों तक मनाते हैं। इन 10 दिनों में भगवान गणेश के भक्त अपने घर में श्रद्धाभाव के साथ उनकी स्थापना करके पूजा-अर्चना करते हैं। इतना ही नहीं गणेश जी के भक्त इन 10 दिनों में उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई तरह की अलग-अलग चीजों का भोग भी लगाते हैं। मोदक, लड्डू के बाद ऐसी ही एक चीज का नाम है, रसकदम। रसकदम एक बंगाली मिठाई है, जिसका भोग गणेश चतुर्थी के दौरान अकसर बप्पा को लगाया जाता है। यह मिठाई दूध और छेना से बनाई जाती है। आइए जानते हैं क्या है रसकदम को बनाने का तरीका।

रसकदम को बनाने के लिए सामग्री-

-1 लीटर दूध

-एक नींबू का रस

-4-5 केसर के धागे

-1 बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर

-1 कप चीनी

-1 कप पानी

-½ कप पाउडर वाली चीनी

-½ कप सूखा नारियल

-250 ग्राम बिना चीनी वाला को

रसकदम बनाने का तरीका-

रसकदम बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में एक लीटर दूध और केसर के धागे डालकर गर्म कर लें। जब दूध उबलने लगे, तो आंच धीमी करके उसे लगभग 10 मिनट तक और उबालें। इसके बाद दूध में अब नींबू का रस डालकर दूध को मध्यम आंच पर उबालते रहें। दो से तीन मिनट में ही दूध पूरी तरह से फट जाएगा। अब मलमल के कपड़े का यूज करते हुए आंच बंद करके दूध को इससे छान लें। नींबू की महक को दूर करने के लिए छेना को पानी से 2-3 बार धो लें। अब मलमल के कपड़े को निचोड़कर छेना से अतिरिक्त पानी निकाल दें। छेना को एक प्लेट में निकालकर अपनी हथेली के किनारे का उपयोग करते हुए 10 मिनट तक दबाना शुरू करें। इसके बाद छेना में एक बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर अच्छी तरह मिलाते हुए उसकी छोटी-छोटी बॉल्स तैयार कर लें। 

अब एक प्रेशर कुकर में एक कप चीनी और एक कप पानी डालकर उसे धीमी आंच पर चीनी घुलने तक उबलने दें। उसके बाद छेना बॉल्स को चाशनी में डालकर कुकर का ढक्कन बंद करके 1 सीटी लगा दें। इस बात का खास ख्याल रखें कि कुकर का प्रेशर अपने आप निकलने दें। अब तैयार रसकदम को एक बर्तन में निकालकर मीठे खोया से कोट करें। मीठा खोया तैयार करने के लिए, फीके खोये को कद्दूकस करके उसमें आधा कप पाउडर चीनी मिलाएं। इसके बाद खोए की छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर उन्हें चपटा करके रसगुल्ला के ऊपर रखकर पूरी तरह से ढक दें। इन बॉल्स को सूखे नारियल के ऊपर रोल करके थोड़ी देर सेट होने के लिए फ्रिज में रख दें। गणपति को भोग लगाने के लिए रसकदम का प्रसाद तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें