Easy Hacks: घर बैठे टी-शर्ट पर प्रिंट करें अपनी मनपसंद फोटो, बेहद आसान है ये तरीका
- आज हम आपको घर बैठे-बैठे टी-शर्ट पर अपनी मनपसंद फोटो को प्रिंट करने का आसान तरीका बताने वाले हैं। तो इस सीजन अपनी डिजाइन की हुई टी-शर्ट्स पहने और अपनों को गिफ्ट करें।
आजकल पर्सनलाइज्ड प्रिंटेड टी-शर्ट्स काफी ट्रेंड में हैं। लोग अपने फैवरिट सेलिब्रिटी या फैमिली फोटो प्रिंट करा कर अपनी टी-शर्ट कस्टमाइज कराते हैं। इसके अलावा शादी-ब्याह, बर्थडे या एनिवर्सरी के मौके पर अपने स्पेशल वन को स्पेशल फील कराने के लिए भी फोटो के साथ प्रिंटेड टी-शर्ट या बेडशीट गिफ्ट में देते हैं। आजकल तो वैसे भी सावन का महीना चल रहा है और भोलेबाबा की फोटो वाली टी-शर्ट्स ने मार्केट में धूम मचाई हुई है। पर्सनलाइज्ड टी-शर्ट्स का कॉस्ट भी मार्केट में काफी ज्यादा होता है। कितना अच्छा रहेगा अगर आप अपने घर बैठे-बैठे अपनी मनपसंद फोटो की मदद से टी-शर्ट डिजाइन कर सकें। तो चलिए जानते हैं इसे करने का आसान तरीका।
टी-शर्ट पेंटिंग पेपर का करें इस्तेमाल
पेंटिंग पेपर का इस्तेमाल कर के घर पर ही टी-शर्ट पर मनचाही फोटो को आसानी से प्रिंट किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले पेंटिंग पेपर पर उस फोटो को प्रिंट करें जिसे आप अपनी शर्ट पर प्रिंट करना चाहते हैं। अगर आपके पास घर में प्रिंटर मौजूद है तो घर में ही इसे प्रिंट कर लें। प्रिंटर नहीं है तो आप इसे शॉप पर प्रिंट करा सकते हैं। अब जिस शर्ट पर फोटो को प्रिंट करना चाहते हैं उसे अच्छे से आयरन कर के फैला दें। इस बात का ध्यान रखें की टी-शर्ट पर कोई भी सिलवट ना हो। अब पेंटिंग पेपर से प्रिंट हुई फोटो की परत को अलग करें और इसे सीधे टी-शर्ट पर रख दें। अब फोटो के ऊपर एक न्यूजपेपर रख कर हल्के गर्म आयरन से इसे चारों तरफ घुमाते हुए प्रेस करें। थोड़ी ही देर में आपकी फोटो टी-शर्ट पर प्रिंट हो जाएगी।
डार्क शीट पेपर से करें प्रिंट
पेंटिंग पेपर की तरह ही डार्क शीट पेपर का इस्तेमाल भी टी-शर्ट पर फोटो प्रिंट करने के लिए किया जा सकता है। ये पेपर ऑनलाइन आसानी से मिल जाता है। डार्क शीट पेपर से शर्ट पर प्रिंटिंग करने के लिए सबसे पहले मनपसंद फोटो को जेट प्रिंटर की मदद से डार्क शीट पेपर पर प्रिंट कर लें। अब डार्क शीट पेपर से प्रिंट तस्वीर को पील ऑफ करें। अब जिस भी टी-शर्ट पर इसे प्रिंट करना है उसे किसी मेज पर फैला कर प्रेस करें। अब फोटो को इसके ऊपर फैला कर रख दें। फोटो के ऊपर टेफलॉन पेपर रख कर हल्के गर्म आयरन से प्रेस करें। करीब 15 सेकंड तक प्रेस करने के बाद टेफलॉन पेपर को हटा दें। इस तरह से आपकी मनपसंद फोटो से प्रिंटेड टी-शर्ट तैयार हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।