Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडyear ender 2024 top trending indian hindu baby boy and baby girl names of 2024 with their unique meaning in hindi

Baby Names: साल 2024 में काफी पसंद किए गए ये हिंदू बेबी नेम्स, हर शब्द का एक खास मतलब

Most Popular Trending Baby Names Of 2024: आपके बेटे या बेटी की पैदाइश अगर साल 2024 की है और आप उसे कोई बढ़िया और यूनिक नाम देना चाहते हैं तो साल 2024 में ट्रेंड में रहने वाले बेबी नेम्स की ये लिस्ट आपके काम आ सकती है। इस लिस्ट में शामिल हर नाम बेहद खूबसूरत और मीनिंगफुल है।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 11:29 AM
share Share
Follow Us on

बदलते समय के साथ लोगों के पहनावे, खान-पान की आदतों, सोच और बच्चों को दिए जाने वाले नाम में भी काफी बदलाव आया है। आज के पेरेंट्स अपने बच्चों का नाम तक बेहद सोच-समझकर रखना पसंद करते हैं। माना जाता है कि बच्चे के नाम का उनके व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है। जिसकी वजह से माता-पिता अपने बच्चे के लिए एक अर्थपूर्ण और यूनिक नाम की तलाश में रहते हैं। अगर आपके बच्चे की पैदाइश साल 2024 की है और आप अपने बच्चे के लिए इस साल ट्रेंड में बने रहने वाले फेमस बेबी नेम्स ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश पूरी हो चुकी है। साल 2024 में इन हिंदू बेबी नेम्स को काफी पसंद किया गया। जिसकी वजह यह थी कि इन सभी हिंदू बेबी नेम्स का एक खास और खूबसूरत मतलब है। आप भी इन बेबी नेम्स को अपने बच्चों के लिए पसंद कर सकते हैं।

साल 2024 में पसंद किए जाने वाले बेटों के नाम

अरिन- जिस व्यक्ति का कोई शत्रु न हो

रुवान- धन्य या ईश्वर से मिला हुआ

वृतिक- शुद्ध, पवित्र और दोषरहित व्यक्ति

अव्यान- ऐसा व्यक्ति जो उत्तम और भाग्यशाली हो

इशांक-हिमालय का स्वामी

इश्वित- ईश्वर के जैसा मोहक चेहरा

अभीक- अभीक का अर्थ होता है प्रिय और निडर

अगस्त्य- ऋग्वेद के रचयिता ऋषि का नाम

इरेश-पृथ्वी के स्वामी भगवान विष्णु

इक्षान- इक्षान का मतलब दृष्टि होता है

अनाहत- जिसकी कोई सीमा नहीं है , जो अनंत है

बोधि- इस नाम का अर्थ है जागृति, आत्मज्ञान या प्रबोधन

भुविक-यह नाम स्वर्ग का प्रतीक है

साल 2024 में पसंद किए जाने वाले बेटियों के नाम

अरिका-जिसकी सुंदरता के लिए उसकी प्रशंसा की जाती हो

अनायरा- इस नाम का मतलब खुशी है

आर्वी-इस नाम का अर्थ है शांति

इप्सिता- जिसकी इच्छा या कामना की गई है

कायरा-ऐसी लड़की जो भगवान की ओर से उपहार में मिली है

मनस्विनी- इस नाम का अर्थ है बुद्धिमान और उच्च विचारों वाली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें