Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडwhat to do when baby suddenly vomiting in sleep in night know your first action to prevent choking

नींद में बेबी को आने लगे उल्टी तो क्या करें, जानें डॉक्टर की सलाह

Baby Vomits In Sleep: बच्चा नींद में लेटे हुए अक्सर उल्टी कर सकता है। ऐसे में बच्चे को किसी भी तरह की दिक्कत और चोकिंग से बचाने के लिए जानना जरूरी है कि आखिर सबसे पहले क्या करें?

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 12:57 AM
share Share

न्यू बॉर्न से लेकर 2 साल तक के बच्चे कई बार नींद में ही उल्टी करने लगते हैं। ऐसा होना काफी नॉर्मल है और बच्चों के साथ अक्सर होता है किपेट में खराबी या फिर बीमार होने पर वो सोने के दौरान ही वॉमिट करने लगे। ऐसे में बच्चा घबराकर रोना शुरू कर देता है। वहीं मां भी पैनिक हो जाती है और उसे गोदी में उठा लेती है। जो पूरी तरह से गलत है। बच्चे के अगर नींद में लेटे रहने के दौरान उल्टी आ रही है तो उसे सही पोजीशन में रखना जरूरी है। जिससे बच्चा आराम से उल्टी कर सके और वॉमिट पार्टिकल शरीर के अंदर ना जाएं। जानें इस बारे में डॉक्टर्स का क्या कहना है।

ना हो पैनिक

बच्चे को सोते वक्त जब भी उल्टी आए तो पैनिक होने की जरूरत नही हैं। अक्सर पैरेंट्स घबराकर बच्चे को गोदी उठा लेते हैं और थपकी देना शुरू कर देते हैं। लेकिन ये गलत है, बच्चे को गोद में उठाने या बैठाने की वजह से वॉमिट के पार्टिकल वापस से मुंह में या सांस की नली, फेफड़ों में जा सकते हैं। जिसकी वजह से निमोनिया हो सकता है। इसलिए घबराने की बजाय बच्चे को इस पोजीशन में रखें।

नींद में बच्चा उल्टी कर रहा तो इस पोजीशन में रखें

बच्चा अगर नींद में उल्टी करने लगा है तो फौरन उसे बांए करवट कर देना चाहिए। साथ ही पकड़कर पीठ पर धीरे-धीरे थपकी मारनी चाहिए और इंतजार करना चाहिए। बच्चा जब एक बार उल्टी कर ले तो उसके बाद ही गोद में उठाएं या बैठाएं। फिर बच्चे का मुंह साफ करने के बाद ही दूध दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें