Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडwhat to do if your child is not listening to you how to deal with not listening kids

बार-बार मना करने के बाद भी बच्चा बात नहीं मानता तो करें ये काम

Parenting Tips: बच्चा आपके बार-बार मना करने के बाद भी शरारत बंद नहीं करता है और हर बात को इग्नोर कर देता है तो उसे इन तरीकों से समझाएं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 10:27 AM
share Share

पैरेंट्स की शिकायत रहती है कि उनका दो से तीन साल का हो रहा बच्चा उनकी बात नहीं मानता। जिसकी वजह से वो कई बार बच्चे को पीट देते हैं या फिर डांटते हैं। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी बच्चे की आदत में सुधार नहीं हो रहा और वो आपकी बात आसानी से नहीं मानता है, तो अपनी पैरेंटिंग में इन चीजों को सुधारें। फिर देखें कैसे बच्चा आपकी सारी बातों को सुनने और समझने लगेगा।

हर बार ना करें मना

छोटे बच्चे दिनभर कुछ ना कुछ शरारत करते रहते हैं और दिनभर उसे मना करती रहती हैं। जिसकी वजह से बच्चों की आदत पड़ जाती है आपको इग्नोर करने की। इसलिए हर बात पर उसे टोकने और मना करने की आदत को कम करें। इससे जब आप दिनभर में केवल एक बार किसी काम को करने के लिए मना करेंगी, तो बच्चा आपकी बात जरूर सुनेगा और समझेगा।

बताएं उसे क्या करना है

बच्चे को हर वक्त ये कहना कि क्या ना करें, इससे बच्चे कन्फ्यूज हो जाते हैं। इससे अच्छा होगा कि आप उन्हें बताएं कि क्या करना है। इससे बच्चों को सही गाइडेंस मिलेगी। दो से तीन साल का बच्चा कैसे समझेगा कि उसे क्या करना है। आपको बताना होगा कि आखिर वो क्या करें। इससे बच्चों में कॉन्फिडेंस डेवलप होता है और साथ ही मां के साथ बॉन्डिंग भी होती है। बच्चे जब शरारत कर रहे हों तो उसे रोकने की बजाय दूसरे ऑप्शन दें। जैसे बच्चा अगर बार-बार मना करने के बाद भी दीवार पर कलर चला देता हैं। तो उसे मना करने के बजाय बताएं कि वो दीवार की जगह अपनी ड्राईंग बुक पर कलर करे। इससे बच्चे को क्लियर मैसेज जाएगा और उसे समझ आएगा कि क्या, कैसे और क्यों करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें