Baby Names: बेबी गर्ल के लिए पसंद करें खूबसूरत यूनिक नाम, लिस्ट में शामिल हर नाम का मतलब है प्यार
Baby Names Meaning Love: वैलेंटाइन वीक के खूबसूरत मौके पर अपनी लाड़ली के लिए कोई ऐसा खूबसूरत नाम पसंद करना चाहते हैं, जिसका मतलब 'प्यार' हो तो ये बेबी नेम लिस्ट आपके बहुत काम आ सकती है। इस लिस्ट में शामिल हर नाम बेहद यूनिक और सुनने में बहुत खूबसूरत लगता है।

Best Baby Names That Mean Love: जल्द ही वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होने वाली है। प्यार के इस मौसम में अगर आप अपनी नन्ही गुड़िया को कोई स्नेह और प्रेम से भरा हुआ कोई नाम देना चाहते हैं तो ये बेबी नेम लिस्ट आपके काम आ सकती है। कहते हैं नाम का असर व्यक्ति के व्यवहार और जिंदगी पर भी पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी की लाइफ में प्यार और खुशियों के रंग हमेशा बनाए रखना चाहते हैं तो उसे इन यूनिक बेबी नेम्स में से कोई एक नाम पसंद करके दे सकते हैं। इस बेबी लिस्ट में कई हिंदू और हिब्रू नाम दिए गए हैं, जिनका मतलब प्यार यानि लव होता है।
बेबी गर्ल के लिए यूनिक नाम
-आशना- इस नाम का मतलब प्रिय, प्यार के लिए समर्पित, दोस्त और जिसकी प्रशंसा की जा सके होता है।
-अमृता नाम का मतलब प्रिय, मिठाई और अमर होता है।
-हिताक्षी- हिताक्षी नाम सुनने में बेहद यूनिक और प्यारा लगता है। बेटी के लिए पसंद किए गए हिताक्षी नाम का मतलब प्यार की मौजूदगी होता है।
-अनुरक्ति-अनुरक्ति नाम का मतलब प्यार, स्नेह और भक्ति होता है।
-मौलिका- मौलिका नाम का मतलब असली, प्यार और प्रेम होता है।
-प्रनीशा - प्रनीशा नाम का मतलब जिंदगी के लिए प्यार होता है।
हिब्रू लड़कियों के नाम
डेविना- डेविना एक हिब्रू नाम है, जिसका मतलब प्यारा होता है।
अहुवा-अहुवा यहूदी संस्कृति में एक प्रिय नाम है, जो गहरे स्नेह और प्रेम का प्रतीक है।
विटा भी एक हिब्रू नाम है जिसका अर्थ है प्यार।
अहवा हिब्रू शब्द है जिसका अर्थ है प्रेम।
अलीजा- अलीजा एक ऐसा नाम है जो खुशी और उत्साह का प्रतीक है।
एडना- एडना एक ऐसा नाम है जो खुशी और संतोष का प्रतीक है।
गिला- गिला नाम का मतलब आनंद और उत्सव होता है।
चविवा- चविवा नाम का मतलब प्रिय होता है।
लियाट- लियाट नाम का मतलब स्नेह और अपनेपन का बोध कराता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।