Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडunique baby boy names inspired from surya dev with meaning ladkon ke naam baby names on sun in hindi

Baby Names: बेटे में चाहते है सूर्य जैसा तेज और यश, तो इस छठ बेटे को दें ये खूबसूरत नाम

Baby Names On Sun: इस बेबी नेम लिस्ट में दिया गया हर नाम सुनने में बेहद खूबसूरत और यूनिक है। इतना ही नहीं यहां दिए गए सभी नाम किसी न किसी तरह से सूर्य देव से जुडे हुए हैं, जिनका नामों के साथ अर्थ भी बताया गया है।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 02:42 PM
share Share

बच्चे के नामकरण पर माता-पिता ही नहीं पूरा परिवार उसे दिए जाने वाले नाम को लेकर बेहद कंफ्यूज और परेशान रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हिंदू धर्म में माना जाता है कि बच्चे को दिए जाने वाले नाम का उसके जीवन और व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है। छठ के पावन पर्व पर अगर आप अपने बेटे में भगवान सूर्य जैसा तेज और यश देखना चाहते हैं तो उसे ये खूबसूरत नाम दे सकते हैं। इस बेबी नेम लिस्ट में दिया गया हर नाम सुनने में बेहद खूबसूरत और यूनिक है। इतना ही नहीं यहां दिए गए सभी नाम किसी न किसी तरह से सूर्य देव से जुडे हुए हैं, जिनका नामों के साथ अर्थ भी बताया गया है।

सूर्य देव से प्रेरित इन नामों पर रखें बेटे का नाम

अभ्‍युदित

बेबी बॉय के लिए अभ्‍युदित नाम ट्रेडिशनल होने के साथ यूनिक भी है। इस नाम का मतलब उगता हुआ सूरज होता है।

अंशुल

अंशुल नाम का मतलब चमक और रोशनी होता है।

रवि

सूर्य का नाम

चित्रथ

जिस व्यक्ति में सूर्य जैसा तेज और क्षमता होती है उसे चित्रथ कहते हैं।

दिवाकर

सूर्य देव को दिवाकर नाम से भी जाना जाता है।

मिहिर

मिहिर बेटे के लिए बहुत अच्छा नाम है। इसका मतलब सूर्य होता है।

रवि-

यह भगवान सूर्य का बहुत प्रसिद्ध नाम है। रवि नाम का मतलब सूर्य देव होता है।

रेयांश

रेयांश नाम का मतलब सूर्य का अंश होता है।

तपीश

तपीश का मतलब सूर्य की तरह गर्म और चमकीला होता है।

सनिश

सूर्य को सनीश के नाम से भी जाना जाता है।

इवान

इवान नाम का अर्थ है ईश्वर की महिमा पाने वाला, ईश्वर का उपहार, सूर्य।

अरुण

अरुण सुबह निकलने वाले सूरज को कहते हैं।

दिप्‍तांशु

दिप्‍तांशु नाम का अर्थ होता है चमकता हुआ और दीप्तिमान सूरज।

दिव्‍यांशु

दिव्‍यांशु नाम का मतलब सूर्य की दिव्‍य किरणें होता है।

इनोदय

इनोदय नाम का मतलब होता है सूर्योदय।

कुवम

कुवम नाम का मीनिंग होता है सूर्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें