Parenting Tips: पहली बार कॉलेज जाने वाला है आपका बच्चा,पैरेंट्स के नाते जरूर सिखा दें ये 4 बातें
- स्कूल का सफर खत्म कर जब एक बच्चा कॉलेज शुरू करने वाला होता है तो ये उसके जीवन का बहुत बड़ा बदलाव होता है। ऐसे में हर पैरेंट्स की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने बच्चों को सही समय पर सही गाइडेंस दें। हर हाल में कम से कम ये चार जरूरी बातें तो अपने बच्चे से कर ही लेनी चाहिए।
भीड़ से अलग होकर सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए अपने बच्चों को देखना, सभी पैरेंट्स के दिल की ख्वाहिश होती है। लेकिन इसके लिए कदम-कदम पर उन्हें रास्ता दिखाना भी पेरेंट्स का ही काम होता है। खासतौर पर जब बच्चे अपनी स्कूल लाइफ को कंप्लीट करके कॉलेज की दुनिया में कदम रखने जाते हैं, उस टाइम पर पेरेंट्स की गाइडेंस की उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत होती है। कॉलेज जाने पर बच्चों को थोड़ी सी फ्रीडम मिल जाती है, ऐसे में अगर उन्हें सही गाइडेंस नहीं मिली तो उनके कदम बहक सकते हैं। इसलिए जब भी बच्चा कॉलेज लाइफ की शुरुआत कर रहा हो तो पेरेंट्स को उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए और सही गलत की पहचान कराने के लिए कुछ बातें समझा देना चाहिए।
बच्चों को उनकी जिम्मेदारियां समझाएं
स्कूल लाइफ और कॉलेज लाइफ में बहुत अंतर होता है। जहां स्कूल में बच्चों को हमेशा डिसिप्लिन में रहना होता है वहीं कॉलेज पहुंचते ही उन्हें थोड़ी आजादी मिल जाती है। ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों को कॉलेज लाइफ में मिलने वाली आजादी के साथ आने वाली जिम्मेदारियों को भी समझाना चाहिए। बच्चों को समझाना चाहिए कि कॉलेज में उन्हें आजादी इसलिए मिलती है कि बच्चे अब इतने बड़े हो गए हैं कि वो खुलकर विचार कर सकें और अपने जीवन से जुड़े अहम फैसले ले सकें। आजादी मिलने का मतलब मनमानी करना बिल्कुल नहीं है।
जरूर सिखाएं सेल्फ सिक्योरिटी
स्कूल से निकल कर जब बच्चा कॉलेज पहुंचता है तो कई चीजें एकदम से चेंज हो जाती है। स्कूल में जाने वाले बच्चों की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी स्कूल की होती है ऐसे में पेरेंट्स बिल्कुल फ्री रहते हैं। लेकिन जब बच्चा कॉलेज पहुंचता है तो पेरेंट्स को उनकी सिक्योरिटी की सबसे ज्यादा चिंता होती है। बच्चों की संगत कैसी हो रही है, उनके दोस्त कैसे बन रहे हैं; इन सब बातों की चिंता पेरेंट्स को रहती है। ऐसे में पेरेंट्स को बच्चों को सेल्फ सिक्योरिटी का पाठ जरूर पढ़ना चाहिए। बच्चों को समझाएं कि कॉलेज में कुछ भी गलत होने पर सबसे पहले वो आपको इसकी जानकारी दें। कॉलेज में बने नए दोस्तों की हर बात पर आंख बंद कर भरोसा ना करें। और कुछ भी नया करने से पहले पैरेंट्स की सलाह जरूर लें।
बच्चों के दोस्त बनें पैरेंट्स
स्कूल खत्म कर के जब बच्चा कॉलेज पहुंचता है तब इस एज में माता-पिता को एक दोस्त की तरह बच्चे के साथ खड़ा रहना चाहिए। बच्चों के साथ स्ट्रिक्ट बिहेवियर करने के बजाय प्यार से उनके दिल की बातों को समझना चाहिए। बच्चों को इतनी फ्रीडम देनी चाहिए कि वो खुलकर आपसे हर बात शेयर कर सकें। ऐसा करने से आपको अपने बच्चों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी रहेगी। जिससे आप उसे सही गलत के बारे में समझा पाएंगे।
समझाएं मनी मैनेजमेंट
बच्चा जब स्कूल छोड़कर कॉलेज में पहुंचता है तो उसे पैसे की वैल्यू समझाना बहुत जरूरी है। खासतौर पर जब बच्चा घर छोड़कर किसी दूसरे शहर या हॉस्टल में शिफ्ट होता है तो ऐसे में उसे पैसे का मैनेजमेंट कैसे किया जाए यह समझाना जरूरी है। क्योंकि ये पहली बार है, जब बच्चा अपनी जिम्मेदारियां खुद से उठा रहा है। इस समय में जब वो पैसे की वैल्यू करना और मनी मैनेजमेंट करना सीख जाएगा तो लाइफ में उसे कभी दिक्कत नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।