बच्चों पर चिल्लाने वाले पेरेंट्स हो जाएं सावधान, मानसिक और शारीरिक विकास पर पड़ सकता है बुरा असर
Effects of Yelling at Your Children: बच्चों से कठोरता से बात करना दुर्व्यवहार के एक रूप में पहचाना जाना चाहिए क्योंकि इससे भारी नुकसान होता है। व्यस्क लोगों का बुरा बर्ताव बच्चे के मानसिक और शारीरिक व

Effects of Yelling at Your Children: माता-पिता बच्चों की गलतियों पर उन्हें डांटकर समझाने की कोशिश करते हैं। यह बच्चों को समझाने का पिटाई से बेहतर तरीका माना जाता है पर असल में चिल्लाने का असर उनको मानसिक पीड़ा देने जैसे होता है। जो अभिभावक बच्चों पर चिल्लाते हैं, वे उनको आत्महत्या, नशीली दवाओं के उपयोग और जेल जाने तक के जोखिम को बढ़ावा देते हैं।
चाइल्ड एब्यूज एंड नेग्लेक्ट जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, बच्चों से कठोरता से बात करना दुर्व्यवहार के एक रूप में पहचाना जाना चाहिए क्योंकि इससे भारी नुकसान होता है। व्यस्क लोगों का बुरा बर्ताव बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए हानिकारक हो सकता है। इसका असर शारीरिक दंड देने जैसा ही होता है।
शोध में सामने आया कि करीब 40 फीसदी लोग अपने बचपन में मौखिक दुर्व्यवहार का अनुभव करते हैं। अध्ययन के सह-लेखक प्रोफेसर शांता आर दुबे ने कहा, अक्सर वयस्क इस बात से अनजान होते हैं कि उनके चिल्लाने के लहजे और ‘बेवकूफ’ और ‘आलसी’ जैसे शब्दों से बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ब्रिटेन के 20,556 लोगों पर यह अध्ययन किया गया। इन लोगों से बचपन में उनके साथ हुए व्यवहार को लेकर सवाल किए गए थे।
