फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल पेरेंट्स गाइडबच्चों के मानसिक विकास पर बुरा असर डालती हैं ये 5 नेगेटिव बातें, कहने से पहले सोच लें एक बार

बच्चों के मानसिक विकास पर बुरा असर डालती हैं ये 5 नेगेटिव बातें, कहने से पहले सोच लें एक बार

पेरेंट्स कई बार जाने-अनजाने में अपने बच्चों को कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसके लिए उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। ऐसी बातें जो शायद मासूम बच्चों के मन पर बुरा असर डाल सकती हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में

बच्चों के मानसिक विकास पर बुरा असर डालती हैं ये 5 नेगेटिव बातें, कहने से पहले सोच लें एक बार
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

Emotionally Harmful Things Parents Should Never Say to Kids: सभी पेरेंट्स के लिए उनके बच्चे दुनिया की सबसे बड़ी दौलत होते हैं। जिन्हें सफल बनाने के लिए वो दिन-रात मेहनत करते हैं। ऐसा करते समय वो कई बार बच्चे को लाड़ तो कभी नाराजगी दिखाकर सही रास्ते पर चलने की सीख देते हैं। लेकिन कई बार अनजाने में माता-पिता बच्‍चों की हरकतों या शरारतों से इरिटेट होकर उन्हें गुस्से में कुछ ऐसा बोल देते हैं, जो बच्चे के मन पर नेगेटिव असर छोड़ देता है। जिसके लिए पेरेंट्स बाद में बुरा फील करते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो बातें, जिन्हें बच्चों को बोलने से उसके मानसिक विकास पर बुरा असर पड़ सकता है।   

-इंडियन पैरेंटिंग डॉट कॉम के मुताबिक, छोटे बच्चे मासून होने की वजह से अपने पेरेंट्स की हर बात को बहुत जल्दी दिल से लगा लेते हैं। ऐसे में हर समय उनके काम में गलतियां निकालकर उन्हें यह कहने की जगह कि 'तुम्हारे बस का कुछ नहीं है' उन चीजों की सराहना करना सीखें, जो वो अच्छी तरह करते हैं। 

-कई बार बच्चे दोस्त या स्कूल की किसी बात को लेकर आहत होते हैं। ऐसे में उन्‍हें कोसने की जगह यह समझाने कि कोशिश करें कि वो अभी बच्चे हैं और उन्हें इतनी टेंशन लेनी की जरूरत नहीं है। 
अपने बच्चे के विचारों और भावनाओं की इज्‍जत करते हुए उसे इमोशनली सपोर्ट करें।

-कई माता-पिता अक्सर अपने बच्चे की तुलना दूसरे बच्चों से यह भाई-बहनों से करने की गलती कर बैठते हैं। जिसकी वजह से बच्चे को थोड़े समय बाद यह महसूस होने लगता है कि वह चाहे कुछ भी कर ले, वह अपने माता-पिता को प्रभावित नहीं कर सकता और धीरे-धीरे पेरेंट्स से अपनी बातें शेयर करना बंद कर देता है। 

-कई बार कपल्स अपने पार्टनर से झगड़ा करते समय बच्चे के सामने ही अपने जीवनसाथी को भला-बुरा कहने लगते हैं। जिसका बुरा असर बच्चे के कोमल मन पर पड़ने लगता है। ऐसे में बच्‍चों के सामने अपने जीवन साथी के बारे में कुछ भी खराब ना बोलें।

- आजकल के व्यस्त लाइफस्टाइल की वजह से वर्किंग पेरेंट्स चाहते हुए भी अपने बच्चे को पूरा समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में कई बार बिजी होने पर माता-पिता बच्चों को कह देते हैं कि उनके पास बच्चों के लिए अभी समय नहीं है। आप ऐसा बिल्कुल न करें। अगर आप बहुत बिजी हैं तो विनम्र तरीके से बच्चे को समझाने की कोशिश करें। उसे बताएं कि उसके पेरेंट्स बिजी भले ही है लेकिन अपने बच्चे के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें