फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल पेरेंट्स गाइडबच्चे के शानदार भविष्य के लिए आज ही जीवन में उतार लें डिसिप्लिन से जुड़ी ये 5 बातें

बच्चे के शानदार भविष्य के लिए आज ही जीवन में उतार लें डिसिप्लिन से जुड़ी ये 5 बातें

Smart Ways To Discipline A Child: कई बार माता-पिता बच्चों को डिसिप्लिन करने के चक्कर में खुद भी कई बड़ी गलतियां कर बैठते हैं। बच्चों के लिए अनुशासन जरूरी है, लेकिन इसके लिए सही तरीकों का पालन करना भी

बच्चे के शानदार भविष्य के लिए आज ही जीवन में उतार लें डिसिप्लिन से जुड़ी ये 5 बातें
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 29 Sep 2023 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

Smart Ways To Discipline A Child: सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को डिसिप्लिन और सफल होते हुए देखना चाहते हैं। इसके लिए वो कई बार उनके साथ सख्ती तो कभी प्यार से पेश आते हैं। शिष्टाचार बच्चों के व्यक्तित्व को निखारकर उन्हें सफल बनाने में काफी मदद करता है। हालांकि, आज के समय में बच्चों को अनुशासन सिखाना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है। ऐसे में कई बार माता-पिता बच्चों को डिसिप्लिन करने के चक्कर में खुद भी कई बड़ी गलतियां कर बैठते हैं। बच्चों के लिए अनुशासन जरूरी है, लेकिन इसके लिए सही तरीकों का पालन करना भी जरूरी है। आइए जानते हैं बच्चे के जीवन को सफल बनाने और उनकी लाइफ में डिसिप्लिन लाने के लिए पेरेंट्स को करने चाहिए कौन से काम।  

बच्चे को डिसिप्लिन करने के लिए ध्यान रखें ये 5 बातें-
आदर्श बनें-

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आपकी हर बात माने या सुने तो इसके लिए आपको सबसे पहले उसका आदर्श बनना होगा। बच्चे ज्यादातर बातें अपने माता-पिता से ही सीखते हैं। यही वजह है कि वो कई अच्छी और बुरी बातें अपने पेरेंट्स को देखकर ही अपने जीवन में उतारने लगते हैं। ऐसी आदतें आगे चलकर उनकी जीवनशैली का हिस्सा बन सकती हैं। ऐसे में बच्चे को डिसिप्लिन करने से पहले खुद को भी अनुशासन में रखें। बच्चे के सामने कोई ऐसी बात या काम न करें, जिसे आप नहीं चाहते कि वो भी बाद में दोहराए। उनके लिए आदर्श बनें ताकि आप उसका आदर पा सकें।

सीमाएं तय करें-
किसी भी व्यक्ति के जीवन में अनुशासन पहले से तय की हुई स्पष्ट सीमाओं के साथ आता है। हालांकि इन सीमाओं में उम्र के साथ कई तरह के बदलाव भी आते रहते हैं। उदाहरण के लिए, यदि बच्चा किसी निर्देश का पालन नहीं करता है, तो उन्हें एक और अंतिम चेतावनी मिलती है, जो कि वह सीमा है जिसके आगे उन्हें परिणाम भुगतने होते हैं। ऐसे में अपने बच्चे को अनुशासन सिखाने के लिए उसे उसकी सीमा के बारे में पहले से ही जरूर बता दें। 

ध्यान देना-
अगर आप भी उन पेरेंट्स में से हैं, जिन्हें लगता है कि उनके बच्चे में आत्म-नियंत्रण की कमी है, तो आपको अपने बच्चे पर बारीकी से ध्यान देने की जरूरत है। आपके बच्चे को अनुशासित बनने में आने वाली हर अड़चन को दूर करने के लिए बच्चे के साथ आपका सकारात्मक व्यवहार भी महत्वपूर्ण है।

अच्छे श्रोता बनें-
अनुशासन का मतलब यह नहीं है कि आपके बच्चे को आपके द्वारा दिए गए हर निर्देश को चुपचाप सुनना चाहिए। आपको बच्चे को अपने विचार व्यक्त करने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। आपके बच्चे की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए। कभी-कभी, यह आपको उन कारणों का सुराग दे सकता है जिनके कारण आपके बच्चे को कुछ नियमों का पालन करने में कठिनाई हो रही है। आपके ऐसा करने से बच्चे को आत्म-अनुशासन सीखने का मौका मिलता है।

परिणामों पर चर्चा करें-
बच्चे को कुछ नियम निरंतरता के साथ लाइफ में फॉलो करने के लिए कहें। उदाहरण के लिए, अपने दांत ब्रश करने के बाद ही बिस्तर पर जाना या होमवर्क पूरा करने के बाद ही टेलीविजन देखना। यदि उन नियमों का पालन नहीं किया जाता है, तो बच्चों को उसका परिणाम भी बताएं। सजा के तौर पर आप उन्हें कुछ समय के लिए उनके किसी प्यारे खिलौने से दूर कर सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें