फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल पेरेंट्स गाइडबच्चे को डायपर पहनाते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें, नहीं होगी कोई परेशानी

बच्चे को डायपर पहनाते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें, नहीं होगी कोई परेशानी

Mistakes While Using Diapers for Newborns: कई बार डायपर अच्छा नहीं होने की वजह से वो लीक करने लगता है और बच्चे को रैशेज या ड्राइनेस की समस्‍या होने लगती है। ऐसे में आइए जानते हैं बच्चे के लिए  डायपर प

बच्चे को डायपर पहनाते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें, नहीं होगी कोई परेशानी
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 14 Sep 2023 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

Mistakes While Using Diapers for Newborns: नए पेरेंट्स अपने न्‍यू बोर्न बेबी की परवरिश करते समय अक्सर कई बातों को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं। जिसमें उनकी सबसे पहली टेंशन बच्चे को पहनाए जाने वाले डायपर को लेकर होती है। जी हां, बात सुनने में भले ही बहुत छोटी लगे, लेकिन नए पेरेंट्स के लिए ये समस्या उनकी रातों की नींद उड़ा सकती है। दरअसल, छोटे बच्‍चें बिस्तर बहुत जल्‍दी-जल्‍दी गीला करते हैं। बच्चों को ठंड लगने से बचाने और उन्हें सूखे में रखने के लिए ज्यादातर पेरेंट्स उन्हें हमेशा डायपर पहनाकर रखते हैं। लेकिन कई बार डायपर अच्छा नहीं होने की वजह से वो लीक करने लगता है और बच्चे को रैशेज या ड्राइनेस की समस्‍या होने लगती है। ऐसे में आइए जानते हैं बच्चे के लिए  डायपर पहनाते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।  

डायपर खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान- 
-डायपर ऐसा चुने जिसका कपड़ा मुलायम हो ताकि बच्चों की त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे। इसके लिए आप लिनेन या कॉटन के कपड़े का डायपर ले सकते हैं। 
-बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि नैपी पर एक रंगीन लाइन बनी हुई होती है, जो पीले से नीली होने पर यह संकेत देती है कि नैपी गीली हो गई है, इसे बदलने की जरूरत है।
-अगर आपके बच्चे को ज्यादा डायपर पहनने से त्वचा पर रैशेज हो गए हैं और पैर और जांघों की त्वचा लाल पड़ जाती है तो तुरंत ही उस जगह पर ऐलोवेरा जेल लगाएं। इसके अलावा कुछ समय बच्चे को बिना नैपी के रहने दें और रैशेज वाली जगह पर बेबी क्रीम लगाएं।
-बच्चों के लिए हमेशा एयर टाइट प्लास्टिक कवर वाले नैपी ही इस्तेमाल करें। हर तीन से चार या ज्यादा से ज्यादा 6 घंटे बाद नैपी को जरूर बदल दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें