फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल पेरेंट्स गाइडस अक्षर से निकला है बेटी का नाम, इस लिस्ट में देखें अपनी पसंद का नेम

स अक्षर से निकला है बेटी का नाम, इस लिस्ट में देखें अपनी पसंद का नेम

Indian Baby girl names starts with 's': बेबी गर्ल के लिए 'स' अक्षर से शुरू होने वाले नाम देख रहे हैं तो इस लिस्ट में दिए गए नाम आपको पसंद आ सकते हैं। देखिए बेबी नेम लिस्ट और इनके मतलब-

स अक्षर से निकला है बेटी का नाम, इस लिस्ट में देखें अपनी पसंद का नेम
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 21 Jan 2023 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बेबी का नाम पेरेंट्स महीनों पहले से ही सोच कर रख लेते हैं, वहीं कुछ लोग रीती रिवाजों के मुताबिक बच्चे का नाम रखने के लिए पंडित द्वारा बताए पहला अक्षर निकलवाते हैं और फिर उसी अक्षर से नाम देखते हैं। अगर आपकी बेटी के लिए 'स' अक्षर निकला है तो आप उसे यहां बताए गए नामों में से कोई नाम दे सकते हैं। यहां पर हम आपको बेबी गर्ल के लिए 'स' अक्षर से कुछ शानदार नाम बता रह हैं, देखिए बेबी नेम लिस्ट-

स अक्षर वाले नाम

सान्वी- देवी लक्ष्मी का एक नाम
सान्या- समय में एक क्षण संरक्षित
साची- सच
सचिता- चेतना
सात्विका- शुद्ध या शांत
सद्गुण- अच्छे गुण
साधिका- साधक
साधना- ध्यान, अभ्यास या पूजा
साध्या- पूर्णता
सागरी- सागर से संबंधित
साक्षी- साक्षी
समृद्धि- समृद्धि
संगीता- कोई है जो संगीतमय है
सिया- देवी सीता
स्नेह- प्रेम
सुभाषिनी- जो अच्छा बोलती है
सुबोधिनी- एक विद्वान या जानकार महिला
सुचित्रा- एक खूबसूरत तस्वीर


श अक्षर वाले नाम

शरण्य- शरण देने वाले
शर्मिला- विनम्र
शर्वरी- रात
शेफाली- खुशबू वाला फूल
शेजली- एक फल
शिल्पी- मूर्तिकार
शिप्रा-उज्जैन की एक पवित्र नदी
शिवानी- देवी दुर्गा का एक नाम

'अ' अक्षर से रखना चाहते हैं बच्चे का नाम, तो बेटे या बेटी के लिए यहां देखें प्‍यारे और क्‍यूट Baby Names

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें