Protect Kids From Vulgar Content:बच्चों को मोबाइल पर दिख गई है अनसेफ तस्वीरें तो इस तरह बचाएं बालमन
Protect Kids From Vulgar बच्चे को मोबाइल पर अगर हिंसक, अश्लील कंटेट या तस्वीरें दिख गई है तो बालमन पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव से बचाने के लिए इन तीन चीजों को समझाएं। जिससे कि वो घबराएं नहीं।

बच्चे जब स्कूल जाना शुरू करते हैं तो वो घर के सुरक्षित वातावरण से अलग पूरी दुनिया से मिलते हैं। ऐसे में उन्हें उनकी सुरक्षा के बारे में पूरी तरह से जागरुक करना बेहद जरूरी है। खासतौर पर इंटरनेट के जमाने में जब सबकुछ ऑनलाइन है। जिसकी वजह से बच्चे कई बार साइबर क्राइम, अश्लील फोटोज और हिंसक दृश्यों को देख लेते हैं और उनके कोमल मन पर गहरा असर पड़ता है। वैसे तो बच्चे स्कूल के माहौल में सेफ होते हैं और इस तरह की घटनाएं कम ही सुनने को मिलती है। लेकिन बच्चा अगर स्कूल बस, वैन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करता है तो उसकी इस तरह की सेफ्टी का ध्यान रखना भी जरूरी है। क्योंकि भले ही आपने अपने बच्चे के मोबाइल में पैरेंटल कंट्रोल लगा रखा हो लेकिन दूसरे बड़े बच्चे भी कई बार शरारत में उन्हें गलत चीजें दिखा देते हैं। बच्चों को मोबाइल में दिखने वाली अनसेफ तस्वीरों से बचाने के लिए ये बातें जरूर समझाएं।
बच्चों को जरूर बताएं क्या है अनसेफ
बच्चे अक्सर साथ हुए अनुभव को बता नहीं पाते। जिसकी वजह से वो एंजायटी और स्ट्रेस का शिकार हो जाते हैं। बच्चों को सिखाएं कि अगर वो किसी ऐसी तस्वीर या वीडियो को देखते हैं जो उन्हें दुखी करती, डराती है या अनकंफर्टेबल फील कराती है। जिसे देखकर बेचैनी होती है। तो वो गलत और अनसेफ है।
किसे बताएं
बच्चों को सिखाएं कि वो किन लोगों पर भरोसा कर सकते हैं इस तरह की फीलिंग्स को बताने के लिए।
साथ ही बच्चे को बताएं मम्मी-पापा या आपका करीबी भरोसेमंद रिश्तेदार के अलावा कोई भी ऐसी फोटोज या वीडियो दिखाता है जिसमे लोग एक दूसरे को नुकसान पहुंचा रहे हैं। तो फौरन अपने पैरेंट्स को बताएं।
सच बोलने से नहीं होगा नुकसान
बच्चे को समझाएं कि अगर वो सच बताएगा तो उससे नुकसान नहीं होगा। किसी फोटो को देखकर अनकंफर्टेबल फील होता है तो फौरन पैरेंट्स को बताएं। कई बार बच्चे इस तरह की घटनाओं को बताने में डरते हैं या शर्मिदा महसूस करते हैं।
