फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल पेरेंट्स गाइडबदलते मौसम में ना करें लापरवाही, बच्चों का यूं रखें ख्याल, वायरल बुखार से होगा बचाव

बदलते मौसम में ना करें लापरवाही, बच्चों का यूं रखें ख्याल, वायरल बुखार से होगा बचाव

Tips To Protect Kids From Viral Fever: दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में आज बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन इस बारिश से वायरल का खतरा बढ़ गया है।

बदलते मौसम में ना करें लापरवाही, बच्चों का यूं रखें ख्याल, वायरल बुखार से होगा बचाव
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 23 Sep 2023 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश के बाद मौसम में बदलाव हो रहा है। तेज बारिश के बाद गर्मी से तो राहत मिल जाती है, लकिन बदलता मौसम कई बीमारियों का कारण बनता है। इस तरह के बदलते मौसम में सबसे ज्यादा वायरल बुखार परेशान करता है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही बीमारी का कारण बन सकती है। इस दौरान बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए। यहां जानिए इस बुखार से बच्चों को कैसे बचाएं- 

वायरल फीवर से बच्चों को कैसे बचाएं (How to Protect Kids From Viral Fever)

1) बदलते मौसम में अगर बच्चा वायरल फीवर की चपेट में आ जाए तो सबसे जरूरी है कि बच्चे को आराम करने दें। वह जितना आराम करेग, उतनी ही जल्दी बेहतर महसूस भी करेगा। 

2) बच्चे को फीवर आ जाने पर सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें। घरेलू इलाज से बचें और खुद से दवाई दे देना भी सही नहीं है। डॉक्टर की सलाह से ही बच्चे को दवाई दें और कोर्स पूरा करें। 

3) बच्चे को वायरल फीवर से बचाने के लिए उसकी संगत को देखें। अगर उसके किसी दोस्त को पहले से ही बुखार, सर्दी खांसी है, तो उससे दूर रहने को कहें। 

4) आप हमेशा बच्चे के साथ नहीं रह सकते हैं, ऐसे में बच्चे को स्कूल भेजते समय मास्क लगा कर भेजें। उसे कहें की वह समय-समय पर अपने हाथों को धोए और सैनिटाइज करे। 

5) बच्चों को किसी भी तरह की बीमारी से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसे एक अच्छी डायट दें। जब बच्चा फिट और हेल्दी खाना खाएगा तो उसकी इम्यूनिटी पॉवर अच्छी रहेगी। 

6) फीवर से निपटने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आप पानी और फ्लूइड्स की मात्रा को बढ़ा दें। अगर फीवर नहीं भी है तो भी ऐसा करना अच्छा है।

क्या होते हैं वायरल फीवर के लक्षण

अगर बच्चे को तेज बुखार के साथ ही आंखों में जलन, सिरदर्द, गले में खराश और बदन दर्द के साथ कमजोरी हो रही है तो समझ लें की बच्चा वायरल फीवर की चपेट में आ गया है। ऐसे में बच्चे को तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

बारिश के बाद बढ़े मच्छरों से बच्चों को हो सकता है खतरा, यूं करें बचाव

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें