बारिश के बाद बढ़े मच्छरों से बच्चों को हो सकता है खतरा, यूं करें बचाव
Tips To keep Children Safe From Mosquitoes: दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर बारिश की वजह से मौसम बदल गया है। हालांकि, मच्छर तेजी से पनपने लगे हैं। इन मच्छरों से बच्चों का यूं करें बचाव।
दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई है, लेकिन बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव भी हो गया है। इस मौसम में एक समस्या जो सबसे ज्यादा बढ़ जाती है वह है मच्छरों की। दरअसल, बारिश में भरे पानी में मच्छर जल्दी पनपने लगते हैं। इन मच्छरों से सभी को खतरा रहता है। ऐसे में बचाव करना बेहतर है। यहां जानिए, बच्चों को मच्छरों से कैसे बचाएं।
मॉस्किटो रेपेलेंट का इस्तेमाल
बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए आप मॉस्किटो रेपेलेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने के लिए हमेशा प्रॉडक्ट के पीछे लिखे यूज करने के तरीके को देखें। ये रेपेलेंट पूरी तरह से सेफ होते हैं अगर इनका सही तरह से इस्तेमाल किया जाए। बाहर निकलने से पहले इसे लगा रहे हैं तो ध्यान रखें की पहले सनस्क्रीन लगाएं। क्योंकि इस रेपेलेंट के ऊपर आपको कुछ लगाने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा इसे स्किन पर नहीं बल्की कपड़ों पर लगाया जाता है। आप किसी नैचुरल रेपेलेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
छोटे बेबी को मच्छर से कैसे बचाएं
अगर बच्चे का दो महीने से छोटा है तो इसपर रेपेलेंट का इस्तेमाल ना करें। आप अपने डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इस्तेमाल करें।अगर बेबी को झूले में कही लेकर जा रही हैं तो उसे हमेशा नेट से कवर करें। छोटे बच्चों के ऊपर रेपेलेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें।
सही कपड़े पहनाएं
बारिश के दिनों में बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाएं जिससे उनका शरीर पूरी तरह से कवर कर सकें। बच्चों को फुल आस्तिन की टीशर्ट और पजामा पहनाएं। इसी के साथ बच्चे को बाहर लेकर जाएं तो उसे चप्पल की जगह जूते पहनाएं।
इन बातों का भी रखें ख्याल
- अगर बच्चे के प्ले टाइम के लिए आप उसे पार्क ले जाती हैं। तो देखें कि बच्चा किसी ऐसी जगह पर ना खेले जहां पानी भरा हो। क्योंकि ऐसी जगहों पर मच्छर पनपते हैं और उनके काटने का खतरा सबसे ज्यादा होता है।
- घर के अंदर भी आपको मच्छरों से बचाव करना होगा। बच्चे के कमरे की खिड़की को बंद रखें। साथ ही घर में मच्छर भगाने वाले मॉस्किटो रेपेलेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, धुएं वाली चीजों को ना जलाएं। इससे परेशानी हो सकती है।
- समय-समय पर घर की साफ सफाई करते रहें। दरअसर, घर में अगर पानी भरा होता है तो भी ये मच्छरों के पनपने का कारण बनता है। घर के अंदर गमले, कूलर बाथरूम जैसी जगहों पर भरे पानी को खाली करते रहना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।