फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल पेरेंट्स गाइडParenting Tips: बच्चों के साथ बॉन्डिंग मजबूत करनी है तो वीकेंड के दिन ऐसे बिताएं समय

Parenting Tips: बच्चों के साथ बॉन्डिंग मजबूत करनी है तो वीकेंड के दिन ऐसे बिताएं समय

Parenting Tips: बच्चे अक्सर पैरेंटस से टाइम ना मिलने की शिकायत करते हैं। बच्चों की शिकायत दूर कर उनके साथ बॉन्डिंग बनानी है तो वीकेंड को इस तरह से प्लान करें। सारी नाराजगी दूर हो जाएगी।

Parenting Tips: बच्चों के साथ बॉन्डिंग मजबूत करनी है तो वीकेंड के दिन ऐसे बिताएं समय
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 09 Sep 2023 07:23 AM
ऐप पर पढ़ें

हफ्ते के सारे दिन बच्चों के स्कूल, होमवर्क और स्टडी में निकल जाते हैं। वहीं पैरेंट्स को भी ऑफिस और घर के बड़े-बुजुर्गों की जिम्मेदारी से टाइम नहीं मिलता। ऐसे में हर कोई काफी बिजी रहता है। एक वीकेंड आता है जब पूरी फैमिली बिना स्ट्रेस के साथ में टाइम स्पेंड कर सकती है। लेकिन कई बार डेली रुटीन में गड़बड़ और टाइम मैनेजमेंट की वजह से वीकेंड का दिन भी यूं ही निकल जाता है। और फिर पूरा हफ्ता बच्चों को यहीं शिकायत रहती है कि मम्मी-पापा के पास टाइम ही नही है। अगर आप बच्चों की इस शिकायत को दूर करना चाहते हैं तो वीकेंड आने से पहले ही इसे प्लान कर लें। और बच्चों के साथ पूरा टाइम बिना स्ट्रेस के बिताएं। जिससे बच्चे और आप दोनों पूरे हफ्ते के लिए एनर्जेटिक बन जाएं।

साथ में बाहर जाएं
बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने का टाइम कम मिलता है तो वीकेंड आने से पहले ही बच्चों के साथ पार्क जाने का प्लान बना लें और एक दिन पहले ही आधी तैयारी करके रख लें। जिससे कि अगला दिन बिना टाइम वेस्ट किए आप पिकनिक के लिए निकल सकें और पूरा दिन बच्चों के साथ एंज्वॉय करें।

बच्चों के साथ साइकिलिंग के लिए निकलें
बच्चों की फिटनेस और खुद की फिटनेस के साथ कम टाइम में बच्चों के साथ मस्ती करनी है और उनके साथ टाइम स्पेंड करना है तो आसपास के पार्क और रोड पर साइकिलिंग के लिए निकलें। खुद भी साइकिल चलाएं और बच्चों से भी चलवाएं। ये फिजिकल एक्टीविटी ना केवल उन्हें फिट रखेगी बल्कि वो आपके साथ साइकिलिंग जैसे वर्कआउट को भी एंज्वॉय करेंगे।

लाइब्रेरी या म्यूजियम ले जाएं
बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने के साथ ही उन्हें कुछ ना कुछ सिखाने का काम करना है तो वीकेंड पर लाइब्रेरी या म्यूजियम ले जाएं। वहां पर उन्हें नई चीजों के बारे में बताएं और नई बुक्स को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। इससे बच्चे नई चीजें सीखेंगे और आपके साथ भरपूर टाइम स्पेंड करेंगे।

दान करना भी सिखाएं
घर में ढेर सारे पुराने कपड़े, बर्तन और सामान है जो आपकी जरूरत का नही है। वीकेंड पर इन सारे सामान को बच्चों के साथ किसी डोनेशन सेंटर, अनाथ आश्रम या फिर ओल्ड एज होम में ले जाकर दान दें। इससे ना केवल घर की साफ-सफाई होगी बल्कि पुराने सामान किसी के काम आ जाएंगे। और बच्चों को किसी अच्छे काम को करने की प्रेरणा मिलेगी।

घर में ही गेम खेले
आप चाहें तो घर में ही बच्चों के साथ नए तरह के गेम खेलकर टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इससे आपको बाहर जाकर टाइम भी नहीं खर्च करना पड़ेगा और बच्चों के साथ घर में ढेर सारा टाइम भी मिल जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े