फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल पेरेंट्स गाइडDeal With Angry Child: बच्चा गुस्से में मारपीट करता है तो ऐसे करें डील

Deal With Angry Child: बच्चा गुस्से में मारपीट करता है तो ऐसे करें डील

How to tacal Anger Of Kids: बहुत सारे बच्चों को गुस्सा बहुत जल्दी आता है और अक्सर घर के बाहर साथियों के साथ मारपीट करते हैं। ऐसे में गुस्से वाले बच्चे को इस तरह से डील करना सही होता है।

Deal With Angry Child: बच्चा गुस्से में मारपीट करता है तो ऐसे करें डील
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बच्चे चंचल होते हैं लेकिन बड़े होने के साथ उनके स्वभाव में अंतर आने लगता है। काफी सारे बच्चे गुस्सा करते हैं तो कुछ गुस्से में आकर मारपीट करने लगते हैं। अधिकतर गुस्सा करने वाले पैरेंट्स की शिकायत रहती है कि आखरि कैसे बच्चे के समझाएं कि वो गुस्सा ना करें। अगर आपका भी साथी बच्चों के साथ गुस्से में आकर मारपीट करने लगता है तो उसे इन तरीको से डील करने की कोशिश करें।

-बच्चा अगर बाहर से मारपीट करके या गुस्सा करके घर में आ रहा है तो उसे देखकर गुस्सा होने की बजाय शांत रहें। बच्चे को देखकर खुशी जाहिर करें और उसका ध्यान दूसरी तरफ भटकाने की कोशिश करें।

-बच्चा जब गुस्सा कर रहा है तो उसका ध्यान भटकाने के लिए पूरे प्यार और शांति के साथ उसे नाम के साथ संबोधित करें। बच्चे के गुस्सा होने पर खुद भी गुस्सा ना हों। 

शांत करने की कोशिश करें
बच्चा जब गुस्सा हो तो उसके साथ कुछ हल्के-फुल्की बातें या काम करने की कोशिश करें। जिससे उसका गुस्सा कुछ कम हो जाए।

-बच्चे को सच बोलने के लिए प्रेरित करें। उसे समझाएं कि सच बोलने से किसी का नुकसान नहीं होगा। पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सच बोलें।

-बच्चा जब गुस्सा करने लगे तो उसे कहानियां सुनाएं। अपने बचपन की बातें बताएं। उसे समझाएं कि इस सिचुएशन में उसके पैरेंट्स कैसे डील करते थे। 

-अक्सर बात-बात पर गुस्सा होने वाले बच्चे काफी सेंसेटिव, इमानदार, रिलेशनशिप को सहेजकर रखने वाले होते हैं। ऐसे बच्चे अक्सर अपने पैरेंट्स की कमी को महसूस करते हैं। और बॉन्डिंग बनाना चाहते हैं। इसलिए गुस्सा होने वाले बच्चों के साथ पूरे प्यार और समझदारी के साथ पेश आना चाहिए।

ये भी पढ़ेृ- इन 5 तरीकों से आपके शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है ओवरथिंकिंग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें