फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल पेरेंट्स गाइडबेटी के साथ छोटी-छोटी बातों पर होती है बहस, इन तरीकों से मजबूत करें रिश्ता, बन जाएंगी बेस्ट फ्रेंड

बेटी के साथ छोटी-छोटी बातों पर होती है बहस, इन तरीकों से मजबूत करें रिश्ता, बन जाएंगी बेस्ट फ्रेंड

How To Improve Mother Daughter Relationship: अगर आप एक बेटी की मां और आप दोनों के बीच में छोटी-छोटी बातों पर बहस होती है तो आप इन तरीकों से रिश्ते को मजबूत कर सकती हैं। डॉटर्स डे पर जानिए तरीके-

बेटी के साथ छोटी-छोटी बातों पर होती है बहस, इन तरीकों से मजबूत करें रिश्ता, बन जाएंगी बेस्ट फ्रेंड
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 24 Sep 2023 01:59 PM
ऐप पर पढ़ें

दो व्यक्तियों के विचार अलग-अलग हो सकते हैं। खासकर जब उम्र का गैप ज्यादा हो। मां और बेटी का रिश्ता खास होता है, लेकिन कई बार विचारों के मतभेद से छोटी-छोटी बातों पर बहस होने लगती है। जिसकी वजह से रिश्ते में खटास आ सकती है। अगर आपकी भी अपनी बेटी के साथ छोटी-छोटी बातों पर बहस हो जाती है तो आपको अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए कुछ तरीकों को अपनाना चाहिए। आज यानी 24 सितंबर, डॉटर्स डे पर जानिए मां-बेटी किन तरीकों से रिश्ते को मजबूत कर सकती हैं। 

1) अच्छे से सुनें
बहस होने का सबसे बड़ा कारण ये है कि बहस कर रहे लोगों को लगता है कि वह सही हैं। जबकि, ऐसा नहीं है। कुछ भी मानने की बजाय अपनी मां या बेटी की बात ध्यान से सुनें। जब किसी बात पर असहमति या डाउट हो तो आप सवाल कर सकते हैं। बदले में जवाब जब मिलेगा तो आपको एक दूसरे को समझने का मौका मिलेगा और इससे दोनों का रिश्ता मजबूत होगा।  

2) खुलकर करें बातचीत 
अक्सर बातचीत ना कर पाने पर गलतफहमियां भी हो सकती हैं। किसी भी बात पर कंफ्यूजन रखने से अच्छा है कि मां और बेटी आपस में खुलकर बात करें। इस दौरान एक दूसरे को ब्लेम ना करें और अपनी बात खुलकर बताएं। 

3) मेंटेन करें लाइन
मां-बेटी का रिश्ता चाहें कितना भी करीबी क्यों न हो, कुछ सीमाएं तो होनी ही चाहिए। मां और बेटी सबसे अच्छी दोस्त हो सकती हैं, लेकिन एक हेल्दी लाइम मेंटेन होनी चाहिए। इससे न केवल रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद मिलती है बल्कि रिश्ते में एक दूसरे के प्रति रिस्पेक्ट भी रहती है।

4) एक्सेप्ट करें
मां और बेटी अलग-अलग नजरिए वाले दो अलग-अलग व्यक्ति हो सकते हैं। बहस करने और हमेशा चर्चा जीतने की कोशिश करने के बजाय, मां और बेटी दोनों को यह स्वीकार करना चाहिए कि कभी-कभी विचार अलग हो सकते हैं। 

बदलते मौसम में ना करें लापरवाही, बच्चों का यूं रखें ख्याल, वायरल बुखार से होगा बचाव

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें