फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल पेरेंट्स गाइडStep Mom को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये 3 गलतियां, बच्चों की नजरों में बन जाती है बुरी

Step Mom को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये 3 गलतियां, बच्चों की नजरों में बन जाती है बुरी

Worst Mistakes Stepmothers Make: आपके पति के पहले बच्चों की भी इस नए रिश्ते और अपनी नई मां से काफी उम्मीदें और संशय भी बना रहता है। ऐसे में अगर आप भी इस नए रिश्ते में कदम रखने वाली हैं तो पहले से ही ज

Step Mom को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये 3 गलतियां, बच्चों की नजरों में बन जाती है बुरी
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 09 Jun 2023 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

Worst Mistakes Stepmothers Make: आपका स्वभाव वास्तव में कैसा है, इस बात से किसी को खास फर्क नहीं पड़ता, अगर आपके नाम के आगे सौतेला शब्द लगा हुआ है। आज भले ही कई स्टेप मदर्स ने अपने पति के बच्चों के साथ अच्छा संबंध बनाकर यह साबित कर दिया है कि एक सौतेली मां भी अच्छी हो सकती है। लेकिन अक्सर कई बार लोग अपने मन से स्टेप मदर्स के बारे में पहले से ही कई बातें सोचकर बैठ जाते हैं। आपके पति के पहले बच्चों की भी इस नए रिश्ते और अपनी नई मां से काफी उम्मीदें और संशय भी बना रहता है। ऐसे में अगर आप भी इस नए रिश्ते में कदम रखने वाली हैं तो पहले से ही जान लें वो कौन सी 3 गलतियां हैं, जो किसी भी सौतेली मां को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। 

उतावलापन-
अगर आप अपने पति के पहले बच्चों के लिए एक अच्छी मां बनने की कोशिश कर रही हैं तो अपनी इस कोशिश में उतावलापन न दिखाएं। आपकी इस कोशिश में अगर आपको बच्चों की तरफ से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हो तो उसे दिल पर न लगाएं। अपने साथ बच्चों को भी आपको समझने का थोड़ा समय और मौका दें। इसके लिए उनके साथ थोड़ा समय गुजारें न कि उतावलापन दिखाएं। 

निजी जिंदगी में न करें दखलअंदाजी-
अगर आप अपने बच्चों की सौतली मां हैं तो उनके दिल में अपने लिए जगह बनाने से पहले उनकी लाइफ में बिना बात दखलअंदाजी न करें। सबसे पहले आप उनकी दोस्त बनकर उनका दिल जीतने की कोशिश करें। ताकि वो आपको साथ खुद अपनी परेशानियों को शेयर करने में सहज महसूस कर सकें। 

पति के समय पर अपना कब्जा-
आपकी भले ही नई-नई शादी हुई है। लेकिन पहले दिन से ही आप अपने पति के पहले के बच्चों की मां हैं। इस तरह आपके समय पर पति का ही नहीं बल्कि बच्चों का भी हक है। पति के साथ समय बिताने के चक्कर में अगर आप अपने पति को उसके बच्चों से दूर करेंगी तो पहले ही दिन से आप खराब सौतेली में की कैटेगरी में शामिल हो जाएंगी।