आत्मविश्वास से भरपूर और मेंटली स्ट्रॉन्ग बच्चे की परवरिश में मां-बाप बिल्कुल ना करें ये गलतियां
Never Does These Mistakes To Raise Mentally Strong Child: मेंटली स्ट्रांग बच्चा चाहते हैं तो जरूरी है कि उसकी परवरिश में माता-पिता इन गलतियों को करने से बचें। जिससे कि बच्चा कॉन्फिडेंट बनें।

बच्चों की परवरिश करना आसान काम नही है। अपने बच्चे को मेंटली स्ट्रांग और आत्मविश्वास से भरपूर बनाना है। जिससे कि वो लाइफ में आगे चलकर तमाम परेशानियों को सॉल्व कर सकें और फेलियर को एक्सेप्ट कर सकें। तो पैरेंट्स को कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए। बच्चे को मेंटली स्ट्रांग बनाने और कॉन्फिडेंस से भरपूर रखना है तो हार्ड ट्रेनिंग या फिर उन्हें रोने से मना करने की जरूरत नही है। बल्कि उन्हें सोशल और इमोशनल स्ट्रांग बनाना है। अक्सर माता-पिता इसी तरह की परवरिश में ये गड़बड़ियां कर देते हैं।
बच्चों की भावनाओं को कंट्रोल करना
मां-बाप बच्चों के मन की भावनाओं को नहीं समझते हैं और अक्सर उनकी परेशानियों पर कहते हैं कि ये बड़ी बात नही है। ऐसे में बच्चे के मन में निगेटिव फीलिंग्स आने लगती है। बच्चों की प्रॉब्लम्स को उनके नजरिए से देखें और उनकी फीलिंग्स को एक्सप्रेस होने दें। साथ ही उन्हें पॉजिटिव तरीके से समस्याओं को सुलझाने की कहें। ऐसा करने से उन्हें अपने मन की फीलिंग्स को समझने और समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी।
हर वक्त टॉप पर रहना
बहुत सारे पैरेंट्स अपने बच्चे को हर फील्ड में टॉप पर देखना चाहते हैं। इसके लिए वो जी-जान लगा देते हैं। लेकिन जरूरी है कि बच्चे को फेलियर एक्सेप्ट करना भी सिखाएं। अगर वो किसी कॉम्पिटिशन में हार जाते हैं तो उनकी इंसल्ट करने की बजाय उन्हें मेंटली इस हार को एक्सेप्ट करने दें। इससे बच्चे मेंटली स्ट्रांग बनेंगे और लाइफ के चैलेंज पर पॉजिटिव रहेंगे।
बच्चों के रोल मॉडल बनें
पैरेंट्स को देख बच्चे सीखते हैं और वो बच्चों के रोल मॉडल होते हैं। अपनी लाइफ की परेशानियों के लिए अगर आप अपने आसपास के माहौल को जिम्मेदार बताते हैं और हमेशा शिकायत करते रहते हैं। तो बच्चों के ऊपर इसका निगेटिव असर पड़ता है।
गलतियों से सीखने दें
मां-बाप अक्सर छोटी से छोटी गलती पर भी बच्चों को डांटते हैं और फ्यूचर में गलती ना करने की सलाह देते है। लेकिन बच्चे गलतियों से ही सीखते हैं। इसलिए हर बार उनकी मिस्टेक्स पर ज्यादा गुस्सा होने की बजाय उन्हें खुद से डील करने दें।
