Independence Day Special: स्टेज पर बोलने से घबराता है आपका बच्चा, इन टिप्स की मदद से बढ़ाएं उसका आत्मविश्वास
- कुछ बच्चे स्टेज पर परफॉर्म करने के नाम से ही घबरा जाते हैं। ऐसे में जब बात इंडिपेंडेंस डे जैसे स्पेशल इवेंट्स पर परफॉर्म करने की आती है, तब वो अपने स्टेज फियर के चलते सही से परफॉर्म नहीं कर पाते। आज हम इसी से जुड़ी कुछ पेरेंटिंग टिप्स लेकर आए हैं।
इंडिपेंडेंस डे आने वाला है। हर पेरेंट्स की इच्छा होती है कि इस खास मौके पर उनका बच्चा स्टेज पर परफॉर्म करे। कुछ बच्चे तो कॉन्फिडेंस के साथ स्टेज पर जाकर परफॉर्म कर लेते हैं चाहे सामने जितने भी लोग बैठे हों। लेकिन वहीं कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो स्टेज पर जाने के नाम से ही घबरा जाते हैं। उनके अंदर इतना कॉन्फिडेंस ही नहीं होता कि वो स्टेज पर जाकर परफॉर्मेंस दे सकें। ऐसे में एक पेरेंट होने के नाते आपका फर्ज बनता है कि अपने बच्चे को मोटिवेट करें और उसके मन से इस स्टेज फियर को दूर करें। ये बिल्कुल सही समय है जब आने वाले जीवन के लिए बच्चे को तैयार किया जा सकता है। इसकी शुरुआत कैसे की जाए इसी से जुड़े कुछ टिप्स आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।
बच्चे के आत्मविश्वास को बढ़ाएं
स्टेज फियर की सबसे बड़ी वजह बच्चे में आत्मविश्वास की कमी है। बच्चे के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए पेरेंट्स को अपने बच्चे को प्रोत्साहित करना चाहिए। बच्चे के मन से नेगेटिविटी को दूर करने के लिए पेरेंट्स को बच्चे के साथ सपोर्टिव बिहेव करना चाहिए। बच्चे को ये बात समझानी चाहिए कि गलतियों से ही इंसान आगे सीखता है। लोग क्या सोचेंगे इस पर ध्यान देने के बजाय, बच्चे को उसकी परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के लिए कहें। उसकी छोटी से छोटी अचीवमेंट को एप्रिशिएट करें। इससे बच्चे के अंदर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और उसका स्टेज फियर काफी हद तक कम होगा।
मोटिवेशनल वीडियो से बढ़ाएं बच्चों का कॉन्फिडेंस
बच्चे जो देखते और सुनते हैं उसका उनके मन पर गहरा असर पड़ता है। बच्चों के सामने अगर पॉजिटिव बातें की जाए तो वो भी पॉजिटिवली आगे बढ़ते हैं। उनके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए उन्हें मोटिवेशनल वीडियो दिखाने चाहिए। इंटरनेट पर कई ऐसे मोटिवेशनल वीडियो मौजूद है। इन विडियोज को देखकर बच्चे के अंदर भी कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और उसका स्टेज फियर खत्म होगा। आप उन्हें स्टेज प्रेजेंटेशन से जुड़ी हुई वीडियोज भी दिखा सकते हैं। इससे बच्चा इफेक्टिवली बोलना भी सीखेगा साथ ही उसका कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होगा।
तैयारी पर भी दें ध्यान
स्टेज फियर की एक वजह परफॉर्मेंस की तैयारी अच्छे से ना हो पाना भी है। जब तैयारी अच्छी नहीं होती है तो कॉन्फिडेंस अपने आप गिरने लगता है। ऐसे में बच्चे के मन से स्टेज फियर को दूर करने के लिए उसकी प्रिपरेशन अच्छे से करवाना बेहद जरूरी है। अगर बच्चा स्टेज पर कोई स्पीच देने वाला है, सिंगिंग करने वाला है या कोई अन्य परफॉर्मेंस देने वाला है, तो घर पर बच्चे की अच्छे से प्रिपरेशन करवाएं। उसे प्रॉपर फीडबैक भी दें। जब तैयारी अच्छी होगी तो कॉन्फिडेंस अपने आप आ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।