होमवर्क करने से जी चुराता है बच्चा तो अपनाएं ये टिप्स, पूछने से पहले ही पूरा होगा काम
Tips to motivate kid to finish school homework: अगर आपका बच्चा भी स्कूल होमवर्क ना करने के लिए रोज-रोज एक नया बहाना बनाता है तो उसके बोरिंग होमवर्क को मजेदार और रोचक बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स। इन टिप्स को अपनाने के बाद आपका बच्चा स्कूल से घर आते ही खुद अपना होमवर्क सबसे पहले खत्म करेगा।
Tips to motivate kid to finish school homework: अगर आपकी अपने बच्चे से यह शिकायत अकसर बनी रहती है कि पूरे दिन पेंसिल-रबड़ और मोबाइल से खेलने के बाद, जब उनसे उनका होमवर्क पूछा जाता है तो वो उसे करने से बचते नजर आते हैं। बच्चों के साथ यह समस्या किसी एक अभिभावक की नहीं है बल्कि आज के समय में ज्यादातर माता-पिता इस समस्या से परेशान रहते हैं। बता दें, कोरोनाकाल के बाद से बच्चों में यह समस्या ज्यादा देखी जा रही है। आज के समय में बच्चे लिखने से कतराते हैं। अगर आपका बच्चा भी स्कूल होमवर्क ना करने के लिए रोज-रोज एक नया बहाना बनाता है तो उसके बोरिंग होमवर्क को मजेदार और रोचक बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स। इन टिप्स को अपनाने के बाद आपका बच्चा स्कूल से घर आते ही खुद अपना होमवर्क सबसे पहले खत्म करेगा।
होमवर्क को आसान बनाने में मदद करेंगे ये टिप्स-
-होमवर्क करने के लिए बच्चों को शांत जगह दें।
-बच्चे के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें।
-अगर होमवर्क ज्यादा मिला हो तो उसे टुकड़ों में पढ़ाने की कोशिश करें।
-होमवर्क करते समय अगर आपका बच्चा कोई गलती करता है तो उसकी गलती सुधारकर उसे लिखने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चे के साथ आप खुद भी धैर्य बनाए रखते हुए उसका होमवर्क पूरा करवाने में उसकी मदद करें। ऐसा करने पर उन्हें पुरस्कार भी दें।
-हर बच्चा खुद में अलग होता है। कुछ बच्चों को दूसरों की तुलना में अधिक प्रेरणा और सहायता की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में बच्चे को होमवर्क करवाते समय उसके हर विषय को मजेदार और रोचक बनाने का प्रयास करें।
-गणित विषय को मजेदार बनाने के लिए आप बच्चे को खाने-पीने वाली चीजों का उदाहरण देकर सीखने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा गणितीय समस्याओं को सुलझाने के लिए उन्हें पहेलियों और ब्रेन टीजर का उपयोग करना सिखाएं।
-याद रखें, बच्चा अपना होमवर्क तभी खुशी से करेगा, जब उसे वो मजेदार लगेगा। माता-पिता को चाहिए कि वो बच्चे के होमवर्क को व्यवहारिक बनाएं। इस बात का खास ध्यान रखें कि बच्चों को होमवर्क प्रैक्टिकली करने में ज्यादा मजा आता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।