एक अच्छे बच्चे में होते हैं ये 5 गुण, पेरेंट्स की हमेशा करते हैं रिस्पेक्ट
Signs That Indicates Child Trust And Respect You: बच्चों के कई व्यवहार ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर साफ पता चल जाता है कि बच्चा अपने बड़ों या पेरेंट्स के प्रति सम्मानजनक है या नहीं। आइए जानते हैं, बच्चों के स्वभाव से जुड़े 5 ऐसे संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि बच्चा पेरेट्स को देता है रिस्पेक्ट।
किसी भी अच्छे और स्वस्थ रिश्ते की नींव हमेशा प्यार और सम्मान पर टिकी होती है। फिर चाहे वो रिश्ता पति-पत्नी के बीच में हो या बच्चे और पेरेंट्स के बीच में। सम्मान और प्रेम पर टिका हर रिश्ता खुशहाल ही नहीं बल्कि मजबूत भी बनता है। आसान शब्दों में समझा जाए तो एक दूसरे को दिया गया सम्मान खूबसूरत मजबूत रिश्ते की नींव रखता है। उदाहरण के लिए, आपका बच्चा बड़ा होकर आपके साथ ठीक वैसा ही बर्ताव करने लगता है, जैसा उसने अपने पेरेंट्स को घर में एक दूसरे या उसके साथ करते हुए देखा होगा। यही वजह है कि कई पेरेंट्स यह शिकायत करते हैं कि उनका बच्चा उनकी बात नहीं सुनता है। बच्चों के कई व्यवहार ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर साफ पता चल जाता है कि बच्चा अपने बड़ों या पेरेंट्स के प्रति सम्मानजनक है या नहीं। ऐसे में आज बच्चों के स्वभाव से जुड़े 5 ऐसे संकेतों के बारे में जानते हैं, जो बताते हैं कि बच्चा अपने पेरेट्स की बहुत रिस्पेक्ट करता है।
ध्यान से सुनते हैं माता-पिता की बात
पेरेंट्स की रिस्पेक्ट करने वाले बच्चे हमेशा अपने परेंट्स की हर बात और सलाह को ध्यान से सुनते और मानते हैं। ऐसे बच्चे आपके शब्दों और विचारों को महत्व देते हुए उनमें सच्ची रुचि दिखाते हैं। उनकी इस बात से पता चलता है कि वो अपने पेरेंट्स को सच्चा सम्मान देते हैं।
शिष्टाचार
पेरेंट्स को सच्चा सम्मान देने वाले बच्चे अकसर अच्छे संस्कार वाले भी होते हैं। ऐसे बच्चे हमेशा बात करते समय ‘कृपया’ और ‘धन्यवाद’ जैसे शब्दों का प्रयोग अपनी बातों में करते हुए परिवार से जुड़े सभी नियमों का पालन करते हैं। ऐसे बच्चे अपने माता-पिता की आवश्यकताओं और भावनाओं के प्रति सम्मानजनक बने रहते हैं।
खुलकर करते हैं पेरेंट्स से दिल की बात
अपने पेरेंटस से दिल खोलकर कोई बात शेयर करना, इस बात का संकेत होता है कि आपका बच्चा आपकी बहुत रिस्पेक्ट करता है। अगर बच्चा आपके साथ अपने विचारों, भावनाओं और चिंताओं को शेयर करने में सहज महसूस करता है, तो यह दर्शाता है कि वह आप पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है और आपको बहुत सम्मान भी देता है। पेरेंट्स के साथ यह खुलापन बताता है कि बच्चा आप पर विश्वास करता है कि आप उसे समझेंगे और बिना किसी आलोचना के उसका समर्थन करेंगे।
पेरेंट्स के साथ समय बिताना करता है पसंद
बच्चा जब अपने पेरेंट्स पर विश्वास करता है तो वह उनके साथ समय बिताना चाहता है। फिर चाहे वह खेलने का समय हो, कहानी सुनने का या फिर लाड में गोद में बैठना का, यह दिखाता है कि उसे आपके साथ सहजता और सुरक्षा महसूस होती है।
सलाह मांगता है
जब कोई बच्चा अपनी किसी समस्या के हल के लिए या जीवन से जुड़े किसी बड़े फैसले को लेने के लिए आपसे सलाह मांगता है। तो इसका मतलब यह होता है कि उसे अपने पेरेंट्स के अनुभव और विचारों पर पूरा भरोसा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।