हाइजीन ही नहीं इन 5 कारणों से भी जरूरी होता है बच्चों के नाखून समय पर काटना, जानें
Reasons why should you trim your kids nails regularly: कई बार माता-पिता के व्यस्त होने या फिर अनदेखी करने की वजह से बच्चे के नाखून ना सिर्फ बड़े हो जाते हैं बल्कि उनमें मैल भरने से वो बच्चे के लिए सेहत से जुड़ा बड़ा खतरा भी पैदा करने लगते हैं।
Reasons of Trimming Baby's Nails: छोटे बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से वो अक्सर जल्दी बीमार पड़ते हैं। ऐसे में बच्चों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए डॉक्टर पेरेंट्स को उनके खानपान के साथ शारीरिक स्वच्छता का भी ध्यान रखने की सलाह देते हैं। बात जब बच्चों की हाइजीन की होती है तो सबसे पहला ध्यान उनके नाखूनों पर जाता है। जिनका नियमित रूप से ट्रिम होना बेहद जरूरी होता है। लेकिन कई बार माता-पिता के व्यस्त होने या फिर अनदेखी करने की वजह से बच्चे के नाखून ना सिर्फ बड़े हो जाते हैं बल्कि उनमें मैल भरने से वो बच्चे के लिए सेहत से जुड़ा बड़ा खतरा भी पैदा करने लगते हैं। आइए जानते हैं आखिर बच्चों के नाखून समय-समय पर काटने क्यों जरूरी होते हैं।
पेट में कीड़े-
लंबे नाखूनों में मिट्टी और हानिकारक बैक्टीरिया आसानी से फंस जाते हैं। ऐसे में बच्चा जब इन गंदे नाखूनों को अपने मुंह में डालता है या हाथ से खाना खाता है तो ये हानिकारक बैक्टीरिया नाखूनों के जरिए उनके मुंह में चले जाते हैं। जो बाद में पेट दर्द और कीड़े की समस्या का कारण बन सकते हैं। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए नियमित रूप से बच्चे के नाखून काटते रहने चाहिए।
चोट से बचाव-
छोटे बच्चों के नाखून जल्दी बढ़ते हैं। अगर उन्हें समय से काटा ना जाए तो वो लंबे और नुकीले हो सकते हैं। अपने इन नाखूनों से कई बार बच्चा खुद को ही खेलते समय खरोंच या चोट पहुंचा लेता है। समय पर बच्चे के नाखून काटने से बच्चे को चोटिल होने से बचाया जा सकता है।
बैक्टीरियल इंफेक्शन-
लंबे नाखूनों में कई बार टाइफाइड या अन्य तरह के संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया फंसकर जमा हो सकते हैं। ऐसे में नाखूनों को नियमित रूप से काटकर बैक्टीरिया के इंफेक्शन के जोखिम को कम किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।