Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडlatest and unique punjabi baby boy names list from gurbani with meaning hindu baby names save the list immediately
सुनने में बेहद क्यूट हैं ये पंजाबी बेबी बॉय नेम्स, मतलब जानकर लिस्ट को तुंरत करेंगे सेव

सुनने में बेहद क्यूट हैं ये पंजाबी बेबी बॉय नेम्स, मतलब जानकर लिस्ट को तुंरत करेंगे सेव

संक्षेप: Punjabi Baby Boy Names : इस पंजाबी बेबी बॉय नेम लिस्ट में शामिल अधिकांश नाम गुरबाणी के शब्द हैं, जिनका साथ में मतलब भी बताया गया है। बेबी नेम लिस्ट में शामिल ज्यादातर हर नाम में ईश्वर, प्रेम, साहस और विजय का भाव झलकता है।

Thu, 11 Sep 2025 07:35 PMManju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अगर आप पंजाबी परिवार से हैं और आपके घर पर चांद से बेटे ने जन्म लिया है तो यकीनन आप उसके लिए कोई प्यारा सा नाम भी ढूंढ रहे होंगे। जो सुनने में थोड़ा मॉर्डन हो लेकिन अपनी संस्कृति और परंपरा से भी जुड़ा हुआ हो तो ये बेबी नेम लिस्ट आपको जरूर पसंद आने वाली है। इस पंजाबी बेबी बॉय नेम लिस्ट में शामिल अधिकांश नाम गुरबाणी के शब्द हैं, जिनका साथ में मतलब भी बताया गया है। बेबी नेम लिस्ट में शामिल ज्यादातर हर नाम में ईश्वर, प्रेम, साहस और विजय का भाव झलकता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पंजाबी बेबी बॉय नेम लिस्ट

ओंकार – इस शब्द का मतलब ‘ॐ’ का स्वरूप, सृष्टि का आधार होता है।

प्रभजोत– इस नाम का मतलब ईश्वर की ज्योति होता है।

तरन- तरन शब्द लड़का और लड़की, दोनों के लिए यूज किया जा सकता है। इस शब्द का अर्थ सब का रक्षक या स्वर्ग होता है।

रणदीप– बेटे को दिए गए इस नाम का मतलब युद्ध का दीपक, बहादुरी का प्रतीक होता है।

सुखविंदर– सुखविंदर नाम का मतलब सुख और आनंद देने वाला होता है।

हरप्रीत – लड़कों को दिया जाने वाला यह बहुत प्यारा नाम है, जिसका मतलब भगवान का प्यारा होता है।

गुरनूर – इस नाम का मतलब ईश्वर की रौशनी होता है।

हरजीत – बेटे के लिए पसंद किए गए इस नाम का मतलब ईश्वर की विजय है।

रौशन- रौशन का अर्थ प्रसिद्ध, प्रतिष्ठित व्यक्ति या श्रेष्ठ होता है ।

मनप्रीत – दिल से प्यार करने वाला

सरबजीत – हर क्षेत्र में जीतने वाला

रौनक- इस नाम का अर्थ है शानदार जीवन जीना।

जसबीर – ईश्वर की महिमा गाने वाला

लवप्रीत– प्रेम से भरा हुआ

तेजिंदर – तेज और शक्ति का स्वामी

बलविंदर– शक्ति और ईश्वर का संगम

Manju Mamgain

लेखक के बारे में

Manju Mamgain
मंजू ममगाईं लाइव हिन्दुस्तान में लाइफस्टाइल सेक्शन में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। मंजू ने अपना पीजी डिप्लोमा भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली और ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया हुआ है। इन्हें पत्रकारिता जगत में टीवी, प्रिंट और डिजिटल का कुल मिलाकर 16 साल का अनुभव है। एचटी डिजिटल से पहले मंजू आज तक, अमर उजाला, सहारा समय में भी काम कर चुकी हैं। आज तक में लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी सेक्शन लीड करने के बाद अब मंजू एचटी डिजिटल में लाइफस्टाइल सेक्शन के लिए काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।