Baby Names: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बेटे को दें ये खूबसूरत यूनिक नाम, कान्हा जैसा नटखट प्यारा होगा बच्चा
Baby Names Inspired By Lord Krishna: कान्हा के ये नाम मॉर्डन होने के साथ बेहद यूनिक भी हैं, जिनका एक खास मतलब है। तो बिना देर किए इस बेबी नेम लिस्ट में से अपने लाडले के लिए पसंद करें श्री कृष्ण का कोई प्यारा नाम।
Baby Names Inspired By Lord Krishna: हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है। माना जाता है कि द्वापर युग में इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, जो जगत के पालनहार भगवान विष्णु के ही अवतार माने जाते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव 26 अगस्त और 27 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। ऐसे में इस शुभ दिन अगर आप अपने बेटे के लिए कोई प्यारा सा नाम पसंद करना चाहते हैं तो नटखट कान्हा के इन नामों में से कोई एक नाम उसे दे सकते हैं। कान्हा के ये नाम मॉर्डन होने के साथ बेहद यूनिक भी हैं, जिनका एक खास मतलब है। तो बिना देर किए इस बेबी नेम लिस्ट में से अपने लाडले के लिए पसंद करें श्री कृष्ण का कोई प्यारा नाम।
बेटे के लिए पसंद करें श्री कृष्ण के ये यूनिक नाम-
केयूर-
श्री कृष्ण के भक्त उनके आभूषणों को केयूर कहकर पुकारते हैं। बता दें, केयूर एक फूल का नाम भी होता है। आप अपने बेटे के लिए केयूर नाम भी पसंद कर सकते हैं। यह नाम प्यारा होने के साथ यूनिक भी है।
करनीश-
श्री कृष्ण के इस नाम का अर्थ है दया और प्रेम के भगवान। भक्तों पर अपने प्रेम और दया की बारिश करने वाले श्री कृष्ण को उनके भक्त इस एक नाम से भी जानते हैं।
केशव-
भगवान श्री कृष्ण को केशव नाम से भी पहचाना जाता है। केशव का अर्थ होता है'लंबे बालों वाला'।
गिरिधर-
भगवान श्री कृष्ण के इस नाम का मतलब है गोवर्धन पर्वत को उठाने वाले भगवान श्री कृष्ण। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बेटा जीवन में आने वाली हर मुश्किल का सामना डटकर करें तो उसे कान्हा का ये नाम दे सकते हैं।
माधव-
भगवत गीता में श्री कृष्ण के इस नाम का जिक्र कई जगह किया गया है। अपने बेटे पर भगवान कृष्ण की कृपा बनाए रखने के लिए आप उसे ये नाम भी दे सकते हैं।
गोपाल-
श्री कृष्ण के भक्त उन्हें अकसर इस नाम से पुकारते हैं। गोपाल शब्द का मतलब होता है गायों की रक्षा करने वाला।
मुरलीधर-
श्री कृष्ण के हाथों में हमेशा मुरली रहती थी। जिसकी धुन से वो हर अपने-पराए का मन मोह लेते थे। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बेटा भी आजाद शत्रु हो तो उसे मुरली धर नाम दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।