बेटी के लिए जीवनसाथी ढूंढते समय जरूर रखें इन 4 बातों का ध्यान, वरना जिंदगी भर हो सकता है पछतावा
- हर मां बाप अपनी बेटी के लिए एक बेहतर जीवनसाथी ही ढूंढना चाहते हैं। हालांकि आज के समय ये काम और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बताने वाले हैं जिन्हें आपको रिश्ता ढूंढते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए।
शादी जीवन का एक ऐसा अहम फैसला है जिसमें थोड़ी सी भी गलती जिंदगी भर के लिए पछतावा बन सकती है। ऐसे में हर मां-बाप की यही कोशिश होती है कि वो अपने बच्चों के लिए एक सही जीवनसाथी की तलाश करें। खासतौर से जब अपनी लाडली बेटी के लिए एक अच्छे जीवनसाथी को ढूंढने की बात आती है, तब मां-बाप अपना पूरा जोर लगा देते हैं। भला लगाएं भी क्यों ना, अपने कलेजे के टुकड़े को दूसरे घर भेजते हुए कौन मां बाप नहीं चाहेगा की उनकी लाडली को उसके ससुराल में भी मायके जितना ही प्यार मिले। एक अच्छे और नेक जीवनसाथी के साथ जिंदगी खुशहाली में बीत जाती है तो वहीं एक खराब जीवनसाथी जिंदगी को नर्क बना देता है। अगर आप भी अपनी बेटी के लिए रिश्ता ढूंढ रहें हैं तो इन बातों का ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए।
आत्मनिर्भर लड़के की करें तालाश
अपनी बेटी के लिए एक बेहतर जीवनसाथी ढूंढते समय ध्यान रखें कि वो लड़का आत्मनिर्भर हो। ये बातें उतनी मायने नहीं रखती कि उस लड़के का परिवार कितना अमीर है, उनके पास कितनी जमीन-जायदाद और संपत्ति है। बल्कि मायने ये रखता है कि उस लड़के ने अपनी काबिलियत के दम पर कुछ हासिल किया भी है या नहीं। वो जीवन की गहराइयों को कितना समझता है और क्या वो खुद गिरकर उठना जानता भी है या नहीं। ऐसे लड़के हर परिस्थिति में मजबूती के साथ खड़े रहते हैं और जीवन को बेहतर समझते हैं।
सूरत से ज्यादा सीरत को दें महत्व
इंसान की खूबसूरती चेहरे में नहीं बल्कि उसके स्वभाव में होती है। आप बेशक अच्छी सूरत देखकर कुछ देर के लिए आकर्षित हो सकते हैं लेकिन जीवन भर इंसान की अच्छाई ही काम आती है। ऐसे में लड़के की सूरत से ज्यादा उसकी सीरत यानी व्यवहार पर ध्यान दें। उसकी बातचीत का लहजा, तौर तरीके, अपने से कमतर लोगों के साथ उसका व्यवहार; इन सब चीजों को परखें। शादी कोई जल्दीबाजी में निपटाने वाला काम नहीं है इसलिए थोड़ा समय लें और लड़के को अच्छे से परखें।
जरूर परखें लड़कियों के प्रति उसकी सोच
महिलाओं के प्रति किसी पुरुष की सोच काफी हद तक उसका व्यवहार तय करती है। अगर वो लड़कियों को किसी भी तरह से खुद से कमतर आंकता है या उसका मानना है कि लड़कियों को एक निश्चित दायरे में बंधकर ही रहना चहिए तो ऐसी सोच वाले लड़के से दूर ही रहें। ऐसे लड़के भले ही कुछ दिन आपकी बेटी को खुश रखें लेकिन वो हमेशा उसे नीचा दिखाने का काम करते रहेगें। आपकी बेटी को अपने से ऊपर उठता देख शायद उन्हें खुशी भी ना हो। इसलिए हमेशा ऐसे लड़के को चुनें जो बराबरी में विश्वास रखता हो और आपकी बेटी को अर्धांगिनी का दर्जा दे।
उसके परिवार वालों के व्यवहार और नजरिए पर भी दें ध्यान
लड़का देखने जाएं तो सिर्फ उसपर ही नहीं उसके परिवार वालों को भी परखें। अमूमन परिवार को देखकर आप काफी अंदाजा लगा सकते हैं कि उस घर का माहौल कैसा रहता है। ये बातें लड़के के बिहेवियर में भी साफ झलकती हैं। अगर परिवार के लोग काफी दिखावे वाले, झूठी शान बखारने वाले हैं तो आपकी बेटी को ऐसे परिवार में एडजस्ट होने में काफी दिक्कतें आ सकती हैं। इसके अलावा घर के पुरुष और महिलाओं का आपस में कैसा बिहेवियर है इस बात पर भी गौर करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।