Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडhow to help child with ear pain on flight these 5 tricks helpful

फ्लाइट में बेबी को होने लगता है कान में दर्द तो ये तरीका अपनाएं

Ear Pain In Flight: ट्रैवल का प्लान बना रहे और बच्चे के कान में फ्लाइड लैंड होते वक्त या टेक ऑफ के समय दर्द होता है तो ये तरीका अपनाएं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 05:22 PM
share Share
Follow Us on
फ्लाइट में बेबी को होने लगता है कान में दर्द तो ये तरीका अपनाएं

छोटे बच्चों को लेकर फ्लाइट में ट्रैवल करना सबसे मुश्किल लगता है। कारण है कान में दर्द। फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ के वक्त ज्यादातर लोगों को कान में दर्द होता है। लेकिन बच्चे सबसे ज्यादा दर्द झेलते हैं क्योंकि उनके कान में हवा के प्रेशर को झेलने की क्षमता कम होती है। जिसकी वजह से फ्लाइट में बैठने के साथ ही काफी सारे बच्चे रोना शुरू कर देते हैं। ऐसे में ये कुछ ट्रिक आपकी मदद कर सकते हैं।

फ्लाइट में लेकर बच्चों को बैठे कान के दर्द से बचाने के लिए ये काम जरूर करें

छोटे बच्चों के लिए पेसिफायर रखें। बच्चों को कान के दर्द से बचाना है तो दो साल तक के बच्चों को पेसिफायर जरूर दें। जिसे वो चूसते रहें। ऐसा करने से कान में प्रेशर कम पड़ता है।

बच्चा बहुत छोटा है तो उसे निप्पल बोतल भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से भी बच्चे के कान में दर्द कम होगा।

बच्चा अगर 4 साल से बड़ा है तो उसे हार्ड कैंडी चबाने को दें। या फिर कुछ ऐसी चीज दें जिसे बच्चा चबाए। लैंड और टेकऑफ के समय बच्चों को कुछ ना कुछ चबाने के लिए जरूर दें। जबड़ों में मूवमेंट होने से कान की ट्यूब में हवा का प्रेशर पड़ने पर दर्द कम होता है।

बच्चे का माइंड डायवर्ट करें

बच्चा अगर बहुत ज्यादा कान में दर्द को लेकर सेंसेटिव है तो उसके ध्यान को इधर-उधर भटकाएं। जिससे उसका पूरा ध्यान कान पर ना रहे।

हेडफोन लगाएं

बच्चा अगर 3 साल से बड़ा है तो टेक ऑफ और फ्लाइड की लैंडिग के वक्त कान में हेडफोन लगा दें। जिस पर कुछ पोएम या गाने चल रहे हों। ऐसा करने से बच्चे का माइंड दूसरी तरफ जाता है और दर्द कम महसूस होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें