Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडhindu baby unique name on shiv and goddess Parvati related to puran

Baby Name: शिव भक्त हैं तो बच्चे को दें मां पार्वती और भोलेबाबा से जुड़े ये सुंदर नाम

  • Hindu Baby Name: शिव के भक्त हैं और बच्ची का प्यारा सा नाम खोज रहे हैं तो यहां कुछ नाम आपको जरूर पसंद आ सकते हैं। यहां मां पार्वती और शंकरजी से संबंधित कुछ नामों की लिस्ट है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 12:41 PM
हमें फॉलो करें

हिंदू देवताओं में भगवान शिव को कई नामों से जाना जाता है। माना जाता है कि वह इतने भोले हैं कि जो श्रद्धा से मांगा जाए मिल जाता है। शिवजी को सबसे प्यारा कुछ है तो वह हैं मां पार्वती। अगर आप शिव भक्त हैं और घर पर किसी बच्ची का जन्म सावन के महीने में हुआ है तो शिव और पार्वत से जुड़ा कुछ नाम दे सकते हैं। यहां मां पार्वती और उनसे जुड़े कुछ नाम हैं जिन्हें आप अपने घर की बच्ची के लिए चुन सकते हैं।

अ या A लेटर से मां पार्वती के नाम

अभया- निडर

अच्युता- न बदलने वाली, स्थिर

अपर्णा- यह मां पर्वती का नाम है, जो बिना पत्ते खाए भी जीवित रहे

आराध्या- आराधना करने योग्य

B लेटर से पार्वती मां से जुड़े नाम

भैरवी- शक्ति का रूप

भवानी

भूदेवी

बिंदिया- माथे की बिंदी यह तीसरी आंख को भी दर्शाती है

बहुला- गाय

भाविनी- सुंदर महिला, संवेदनशल, केयर करने वाली

भाव्या- सुंदर

शिव-पार्वती से संबंधित कुछ और नाम
छाया, दुर्गा, गौरी, हरिणी, इंद्राणी, जया, किशोरी, कात्यायनी, ख्याति, कृतिका, ललिता, महेश्वरी, मीनाक्षी, प्रकृति, रुद्राणी, सौभाग्या, शक्ति, शरवानी, शिवद्युति, तारा, त्रिशक्ति, उमा, उद्यमा, उज्जैनी

शिव से जुड़े नाम

प्रिशा- ईश्वर का तोहफ, प्रिय

अस्वी- सुंदर, शक्ति

ईशानी- शिव की पत्नी

मिहिश्का- शिव का अंश

रुशिका- शिव के आशीर्वाद से जन्मी

अरहा- शिव

 

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें