'P' अक्षर से निकला है बच्चे का नाम तो बेहद काम आएगी ये बेबी नेम लिस्ट
Baby Names: अपने बच्चे को यूनिक और मीनिंगफुल नाम देने के लिए हो सकता है आप इंटरनेट पर मिलने वाले ढेर सारे बेबी नेम्स में से कौन सा बेस्ट है, इसी उधेड़बुन में फंसे भी हों। अगर आपके बच्चे का नाम 'P' अक्षर से निकला है तो हम लेकर आए प अक्षर वाले कुछ मॉर्डन और यूनिक बेबी नेम्स लिस्ट।
माना जाता है कि नाम के पहले अक्षर का जीवन पर गहरा असर पड़ता है। यही वजह है कि पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम बेहद सोच-समझकर रखना चाहते हैं। अगर आप पहली बार पेरेंट्स बने हैं तो अपने बच्चे के नाम को लेकर उत्साहित भी जरूर होंगे। अपने बच्चे को यूनिक और मीनिंगफुल नाम देने के लिए हो सकता है आप इंटरनेट पर मिलने वाले ढेर सारे बेबी नेम्स में से कौन सा बेस्ट है, इसी उधेड़बुन में फंसे भी हों। अगर आपके बच्चे का नाम 'P' अक्षर से निकला है तो आपकी इस उधेड़बुन को दूर करने के लिए हम लेकर आए प अक्षर वाले कुछ मॉर्डन और यूनिक बेबी नेम्स, जो सुनने में क्यूट होने के साथ बेहद मीनिंगफुल भी हैं।
'प' अक्षर वाले लड़कों के नाम
पाराज- सोना
पारक- सुखद
पार्थ-राजकुमार
पारू-सूर्य
पदम- कमल
पलाश-लाल रंग के फूल, टेसू के फूल
पृथु- भगवान विष्णु का नाम
प्रांश- जीवन से भरा
प्रियल- प्रिय व्यक्ति
पियांश- किसी प्रिय का अंश
पनाश- ईश्वर का उपहार
पावित- प्रेम, प्रेम से संबंधित
प्रनील- महादेव का एक और नाम
प्रफुल-खुश, आनंदित
पायस- पवित्र, धर्मशील
पिनार- वसंत
'प' अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम
पाखी -पक्षी का नाम
पलाक्षी - सफेद
पलोमी - शहद
पिनाकी - भगवान शिव का धनुष
पल्लवी -नई पत्तियां
प्रांशी- देवी लक्ष्मी
प्रिशा-भगवान का उपहार
प्रियांगी-मां लक्ष्मी का ही एक नाम है
पद्माक्षी-कमल जैसी आंखों वाली।
प्रनूषा -सूरज की पहली किरण,स्वाभिमानी
पंखुड़ी-फूल की पत्ती
पीयू- स्वर्ण, अग्नि
प्रत्यूषा- प्रातःकाल
पर्वी- शुरुआत
पद्मजा- कमल से उत्पन्न, देवी लक्ष्मी
परमिता- ज्ञान, प्रतिभा
पर्विणी- त्योहार, विशेष दिन
प्रशीला- शुरुआत, प्राचीन समय
परिजा- उत्पत्ति का स्थान, स्रोत
प्रिना- संतुष्टि, तृप्ति
परिणीता- विशेषज्ञ, पूर्ण, ज्ञान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।